नई डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर के साथ आएगा iPhone 16, लीक्स में सामने आई जानकारी

iPhone 16: लीक्स के अनुसार, iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा, जबकि इसके टॉप-एंड वेरियंट iPhone 16 Pro Max में 6.9-इंच की स्क्रीन हो सकती है। हालांकि, मानक iPhone 16 और iPhone 16 Plus को पहले वाले डिस्प्ले साइज में पेश किया जा सकता है।

iPhone 16

Apple Iphone

एपल आईफोन 16 को लॉन्च होने में अभी कई महीनों का समय है, लेकिन इसके कई फीचर्स की जानकारी सामने आने लगी है। पिछले कुछ समय से नई जनरेशन के iPhones के बारे में लीक सामने आ रहे हैं। iPhone 16 सीरीज को बड़े डिस्प्ले, बेहतर डिजाइन, बेहतर कैमरा, नए चिपसेट जैसे कई बदलावों के साथ पेश किया जा सकता है। चलिए 2024 iPhones को लेकर अब तक के सामने आए लीक के बारे में जानते हैं।

ये भी पढ़ें: Airtel ग्राहकों की मौज: अनलिमिटेड 5G डेटा और फ्री Netflix के साथ आया नया प्लान, कीमत भी कम

iPhone 16 सीरीज की संभावित डिस्प्ले

लीक्स के अनुसार, iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा, जबकि इसके टॉप-एंड वेरियंट iPhone 16 Pro Max में 6.9-इंच की स्क्रीन हो सकती है। हालांकि, मानक iPhone 16 और iPhone 16 Plus को पहले वाले डिस्प्ले साइज में पेश किया जा सकता है। नई डिस्प्ले को सैमसंग की सप्लाइड OLED मैटेरियल से बदला जा सकता है।

iPhone 16 सीरीज का संभावित कैमरा

लीक के अनुसार, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में "टेट्रा-प्रिज्म" टेलीफोटो कैमरा होगा, जो फास्ट और अधिक डिटेल वाली फोटो क्लिक कर सकता है। इस सेंसर के साथ ऑप्टिकल जूम को 3x से 5x तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं सीरीज में पहले की तरह 48 मेगापिक्सल सेंसर दिया जा सकता है।

iPhone 16 सीरीज संभावित प्रोसेसर

हालांकि, अब तक एपल ने आईफोन 16 में चिपसेट के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। लीक्स में कहा जा रहा है कि नए आईफोन में A17 Pro चिप या नया 3 नैनोमीटर A18 चिप से लैस किया जा सकता है।

iPhone 16 सीरीज की डिजाइन

लीक्स की मानें तो अगले साल के आईफोन मॉडल्स में सॉलिड-स्टेट बटन देखने को मिल सकते हैं। एपल इसे iPhone 16 Pro मॉडल में "कैप्चर बटन" के रूप में पेश कर सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited