नई डिस्प्ले, कैमरा और प्रोसेसर के साथ आएगा iPhone 16, लीक्स में सामने आई जानकारी

iPhone 16: लीक्स के अनुसार, iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा, जबकि इसके टॉप-एंड वेरियंट iPhone 16 Pro Max में 6.9-इंच की स्क्रीन हो सकती है। हालांकि, मानक iPhone 16 और iPhone 16 Plus को पहले वाले डिस्प्ले साइज में पेश किया जा सकता है।

Apple Iphone

एपल आईफोन 16 को लॉन्च होने में अभी कई महीनों का समय है, लेकिन इसके कई फीचर्स की जानकारी सामने आने लगी है। पिछले कुछ समय से नई जनरेशन के iPhones के बारे में लीक सामने आ रहे हैं। iPhone 16 सीरीज को बड़े डिस्प्ले, बेहतर डिजाइन, बेहतर कैमरा, नए चिपसेट जैसे कई बदलावों के साथ पेश किया जा सकता है। चलिए 2024 iPhones को लेकर अब तक के सामने आए लीक के बारे में जानते हैं।

iPhone 16 सीरीज की संभावित डिस्प्ले

लीक्स के अनुसार, iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा, जबकि इसके टॉप-एंड वेरियंट iPhone 16 Pro Max में 6.9-इंच की स्क्रीन हो सकती है। हालांकि, मानक iPhone 16 और iPhone 16 Plus को पहले वाले डिस्प्ले साइज में पेश किया जा सकता है। नई डिस्प्ले को सैमसंग की सप्लाइड OLED मैटेरियल से बदला जा सकता है।

iPhone 16 सीरीज का संभावित कैमरा

लीक के अनुसार, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स में "टेट्रा-प्रिज्म" टेलीफोटो कैमरा होगा, जो फास्ट और अधिक डिटेल वाली फोटो क्लिक कर सकता है। इस सेंसर के साथ ऑप्टिकल जूम को 3x से 5x तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं सीरीज में पहले की तरह 48 मेगापिक्सल सेंसर दिया जा सकता है।

End Of Feed