iPhone 16 सिर्फ 50,000 रुपये में! यहां मिल रहा जबरदस्त ऑफर, ऐसे उठाएं फायदा

9 सितंबर 2024 को एप्पल के ‘इट्स ग्लोटाइम’ (Its Glow Time) नामक इवेंट में एप्पल iPhone 16 (Apple iPhone 16) सीरीज को लॉन्च किया गया था। एप्पल iPhone 16 प्लस को भी इसी कार्यक्रम में 89,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। फिलहाल भारत में एप्पल iPhone प्लस पर भारी-भरकम डिस्काउंट मिल रहा है और आप सिर्फ 50,000 रुपये में इसे खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे?

iPhone 16 सिर्फ 50,000 रुपये में!

iPhone 16 Pro Max Price Cut: एप्पल की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज, iPhone के लेटेस्ट iPhone 16 मॉडल (Apple iPhone 16) को 9 सितंबर 2024 में हुए ‘इट्स ग्लोटाइम’ (Its Glow Time) इवेंट में लॉन्च किया गया था। iPhone 16 प्लस के 128GB मेमरी वाले वेरिएंट को भारत में 89,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन फिलहाल भारत में iPhone 16 प्लस (Apple iPhone 16 Plus) पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। कस्टमर्स सिर्फ 50,000 रुपये में नया iPhone 16 प्लस 128GB खरीद सकते हैं। फ्लिप्कार्ट (Flipkart) पर मिल रही एक जबरदस्त डील की बदौलत ऐसा संभव हो पाया है कि किफायती दाम पर कस्टमर्स प्रीमियम iPhone 16 प्लस खरीद सकते हैं। आइये जानते हैं इस डील के बारे में सबकुछ।

iPhone 16 प्लस सिर्फ 45,850 रुपये में

फ्लिप्कार्ट पर iPhone 16 प्लस के 128GB वेरिएंट (Apple iPhone 16 Plus 128GB) की कीमत 89,990 रुपये ही है। कस्टमर्स 5% का डायरेक्ट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं जिसके बाद iPhone 16 प्लस की कीमत 84,900 रुपये हो जाएगी। लेकिन फ्लिप्कार्ट एक्सचेंज ऑफर की बदौलत आप मात्र 45,850 रुपये में इसे खरीद सकते हैं। कस्टमर्स चाहें तो अपना पुराना फोन एक्सचेंज ऑफर के तहत बदल सकते हैं। अगर iPhone 15 (Apple iPhone 15) को एक्सचेंज ऑफर में बदल लेते हैं तो iPhone 16 प्लस की कीमत 39,050 रुपये और कम हो जाएगी और आप इसे सिर्फ 45,850 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं।

End Of Feed