iPhone 16 Pro Max: आईफोन 16 में होंगे ये पांच सबसे बड़े बदलाव, कैमरा-डिजाइन सब हो जाएगा नया

iPhone 16 Pro Max: सितंबर में आईफोन 16 सीरीज मार्केट में आ सकती है। इन सीरीज के तरह कंपनी iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max फोन को लॉन्च कर सकती है। यहां हम इनमें होने वाले अपग्रेड के बारे में बता रहे हैं।

iphone 16

Image: Unsplash

iPhone 16 Pro Max: उम्मीद है कि एप्पल सितंबर 2024 में अपने लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करेगा। लेकिन इस सीरीज को लेकर लॉन्च से पहले ही कई अनुमान लगाए जा रहे हैं। वहीं अब आईफोन 16 सीरीज को लेकर कई लीक्स भी सामने आए हैं। जो इसके डिजाइन और कैमरा सेंसर पर से पर्दा हटाते हैं। यहां हम आपको पांच फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो आने वाले आईफोन 16 प्रो मैक्स में देखने मिल सकते हैं।

1. डिस्प्ले

कई टिप्सटर और रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस साल आईफोन में सबसे रोमांचक अपग्रेड में से एक डिस्प्ले है। एप्पल प्रो सीरीज फोन Apple iPhone 16 Pro और Pro Max में कुछ जरूरी बदलाव कर सकता है। उम्मीद है कि iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। बता दें कि फिलहाल iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है।

ये भी पढ़ें: भारत में व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए जारी हुआ Meta AI, ChatGPT और Gemini को देगा टक्कर

2. पतले बेजेल और पहले से ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस

कंपनी फोन के बेजेल्स को पहले से पतला कर सकती है और इसी जगह को बड़ी डिस्प्ले के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। ऐपल ने बॉर्डर रिडक्शन स्ट्रक्चर (BRS) तकनीक को अपनाने की बात कही है, जो iPhone 15 Pro Max की तुलना में 40 प्रतिशत तक बेजेल्स को कम कर सकती है। दावा है कि आईफोन 16 सीरीज मार्केट में सबसे पहले बेजेल्स वाले फोन होंगे।

ये भी पढ़ें: भारत में आज लॉन्च होगा OnePlus Nord CE 4 Lite 5G, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

3. पहले से बेहतर और बड़ा कैमरा सेंसर

एप्पल ने पिछले साल बेस वेरियंट में 48MP कैमरा सेंसर दिया था। जो कैमरे को लेकर सबसे बड़ा बदलाव था। अब कंपनी अपने प्रो फोन को भी और दमदार कैमरे से लैस करने वाली है। लीक्स से पता चलता है कि आने वाले iPhone 16 Pro Max में 48MP टेलीफोटो लेंस होगा। अभी कंपनी 12MP टेलीफोटो लेंस दे रही है। इस अपग्रेड का मतलब है कि iPhone 16 Pro Max में पहली बार दो 48MP कैमरे होंगे। इसके अलावा, Pro Max में 48MP Sony IMX903 सेंसर के साथ 12 प्रतिशत बड़ा कैमरा हो सकता है।

4. बड़ी बैटरी और बड़ा स्टोरेज

एनालिस्ट मिंग-ची कुओ के अनुसार, एप्पल आईफोन 16 को बड़ी बैटरी और पहले से ज्यादा स्टोरेज के साथ पेश कर सकता है। लीक्स की माने तो iPhone 16 Pro Max को अपने पूर्ववर्ती के 29 घंटों की तुलना में 30 घंटे से अधिक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। इसके अलावा, प्रो मॉडल में 2TB स्टोरेज वैरिएंट मिल सकता है।

5. नए कलर ऑप्शन

Apple iPhone 16 Pro मॉडल को नए कलर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है, जिसमें ब्लैक, व्हाइट, सिल्वर, ग्रे, "नेचुरल टाइटेनियम" और एक नया रोज गोल्ड वेरिएंट शामिल है। हालांकि, iPhone 15 Pro मॉडल के ब्लू टाइटेनियम वेरिएंट को बंद किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited