iPhone 16 Pro Max: आईफोन 16 में होंगे ये पांच सबसे बड़े बदलाव, कैमरा-डिजाइन सब हो जाएगा नया

iPhone 16 Pro Max: सितंबर में आईफोन 16 सीरीज मार्केट में आ सकती है। इन सीरीज के तरह कंपनी iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max फोन को लॉन्च कर सकती है। यहां हम इनमें होने वाले अपग्रेड के बारे में बता रहे हैं।

Image: Unsplash

iPhone 16 Pro Max: उम्मीद है कि एप्पल सितंबर 2024 में अपने लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करेगा। लेकिन इस सीरीज को लेकर लॉन्च से पहले ही कई अनुमान लगाए जा रहे हैं। वहीं अब आईफोन 16 सीरीज को लेकर कई लीक्स भी सामने आए हैं। जो इसके डिजाइन और कैमरा सेंसर पर से पर्दा हटाते हैं। यहां हम आपको पांच फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जो आने वाले आईफोन 16 प्रो मैक्स में देखने मिल सकते हैं।

1. डिस्प्ले

कई टिप्सटर और रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस साल आईफोन में सबसे रोमांचक अपग्रेड में से एक डिस्प्ले है। एप्पल प्रो सीरीज फोन Apple iPhone 16 Pro और Pro Max में कुछ जरूरी बदलाव कर सकता है। उम्मीद है कि iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। बता दें कि फिलहाल iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है।

End Of Feed