भारत में शुरू हुई iPhone 16 की पहली सेल, ऑफर्स-डिस्काउंट से लेकर कीमत तक, जानें सबकुछ

iPhone 16 Series first sale in india: आप नए आईफोन 16 सीरीज को एपल स्टोर या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफार्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी आईफोन 16 उपलब्ध होगा। ऑफलाइन मार्केट की बात करें तो क्रोम, रिलायंस डिजिटल और अन्य रिटेल स्टोर से आईफोन 16 सीरीज को खरीदा जा सकेगा।

iPhone 16 Series first sale in india

iPhone 16 Series first sale in india: यदि आप आईफोन लवर हैं और पहली सेल में आईफोन 16 सीरीज स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। आईफोन 16 सीरीज की सेल 20 सिंतबर यानी आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। यहां हम आईफोन 16 की कीमत, डिस्काउंट, स्पेसिफिकेशन और कहां से खरीदें के बारे में बता रहे हैं।

iPhone 16 discount: पहली सेल में कितना मिलेगा डिस्काउंट

iPhone 16 सीरीज के इस समय सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल की वजह Apple का मशहूर एक्सचेंज ऑफर है। टेक दिग्गज कंपनी इस समय यूजर्स को अपने पुराने iPhone को नए iPhone 16 मॉडल के साथ बदलने की सुविधा दे रही है। एप्पल नए iPhone पर एक्सचेंज ऑफर दे रहा है, जिसमें 67,500 रुपये तक की बचत की जा सकती है। यानी आप अपने पुराने आईफोन को एक्सचेंज कराकर 67,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। अन्य आईफोन मॉडल के साथ अलग-अलग एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। इसके अलावा बैंक ऑफर्स और कैश बैक जैसे लाभ भी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से ले सकेंगे।

iPhone 16 Series first sale: भारत में कहां से खरीद सकते हैं आईफोन 16 सीरीज स्मार्टफोन

आप नए आईफोन 16 सीरीज को एपल स्टोर या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं। इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफार्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी आईफोन 16 उपलब्ध होगा। ऑफलाइन मार्केट की बात करें तो क्रोम, रिलायंस डिजिटल और अन्य रिटेल स्टोर से आईफोन 16 सीरीज को खरीदा जा सकेगा। बता दें कि आईफोन 16 सीरीज के तरह चार मॉडल, आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स फोन खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगे।

End Of Feed