गूगल जेमिनी AI से लैस होगा iPhone 16! नए जेनरेटिव एआई फीचर्स की तैयारी कर रहा एप्पल

iPhone 16 Series May Launch With AI Features: गूगल पिक्सल और सैमसंग फोन को जेनरेटिव एआई फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। ऐसे में एप्पल मार्केट में बने रहने के लिए नई आईफोन सीरीज 16 के साथ जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स को शामिल करने की तैयारी कर रही है।

Apple iPhone

iPhone 16 Series May Launch With AI Features: एप्पल आईफोन 16 सीरीज के साथ गूगल के जेमिनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) इंजन का सपोर्ट मिल सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि एप्पल आईफोन में एआई फीचर्स के लिए गूगल के साथ बातचीत कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप्पल अपने घरेलू एआई मॉडल के आधार पर अपने आगामी आईफोन आईओएस 18 के लिए कई नई फीचर्स तैयार कर रहा है।

iPhone 16 में मिल सकते हैं AI फीचर्स

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल आईफोन सॉफ्टवेयर में आने वाले कुछ नए फीचर्स को पावर देने के लिए एप्पल गूगल के जेनेरिक AI मॉडल के सेट जेमिनी को लाइसेंस देने के लिए बातचीत कर रही है। दोनों कंपनियों में यह बातचीत सक्रिय हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल ने हाल ही में OpenAI के साथ भी चर्चा की है और इसके मॉडल का उपयोग करने पर विचार किया है।

AI फीचर्स को लेकर एप्पल की तैयारी तेज

गौरतलब है कि गूगल पिक्सल और सैमसंग फोन को जेनरेटिव एआई फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा गया है। ऐसे में एप्पल मार्केट में बने रहने के लिए नई आईफोन सीरीज 16 के साथ जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स को शामिल करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने 30 से ज्यादा स्टार्टअप्स पर भी दांव लगाया है। लेकिन अब कंपनी गूगल और ओपनएआई के साथ बात कर रही है।
End Of Feed