आज से शुरू होगा iPhone 16 का प्री-ऑर्डर, जानें कीमत और बैंक डिस्काउंट

iPhone 16 Pre Order Start Today: नए आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस मॉडल को एक्शन बटन और कैमरा कंट्रोल बटन से लैस किया गया है। वहीं iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max क्रमशः 6.3 इंच और 6.9 इंच डिस्प्ले के साथ आते हैं। इसमें नया A18 Pro चिपसेट और अपग्रेड बैटरी लाइफ मिलती है।

Apple iPhone 16 Series

iPhone 16 Pre Order Start Today: एप्पल ने अपने Glowtime इवेंट में आईफोन 16 सीरीज को भारत में लॉन्च किया है। आज से आप आईफोन 16 सीरीज को प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। इन डिवाइस की ओपन सेल 20 सितंबर से शुरू होगी। आईफोन 16 सीरीज में iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max फ्लैगशिप डिवाइस शामिल हैं। आईफोन की लेटेस्ट सीरीज को एआई फीचर्स और कैमरा अपग्रेड के साथ पेश किया गया है।

कब से कर सकेंगे प्री-ऑर्डर

iPhone 16 सीरीज की बिक्री 20 सितंबर से शुरू होगी, लेकिन आप इन डिवाइस को आज शाम 5:30 से प्री-ऑर्डर कर सकते हैं। ये डिवाइस ई-कॉमर्स प्लेटफार्म, एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट और एप्पल के रिटेल आउटलेट्स (Apple Saket और Apple BKC) पर उपलब्ध होंगे। आईफोन डिवाइस की खरीद पर एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और फ्लिपकार्ट के साथ 5,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट लिया जा सकता है।

End Of Feed