लॉन्च से पहले लीक हुई iPhone 16 सीरीज की कीमत, जानें अब तक क्या-क्या जानकारियां आईं सामने

iPhone 16 Series Price Leaked: एप्पल ने आधिकारिक तौर पर अपनी iPhone 16 सीरीज के लॉन्च की तारीख की घोषणा कर दी है। सीरीज 9 सितंबर को भारत में लॉन्च होगी और इसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल को लॉन्च किया जाएगा।

iPhone 16 Series Price Leaked

iPhone 16 Series Price In India Leaked: 9 सितंबर को एप्पल अपनी नई सीरीज आईफोन 16 को लॉन्च करने वाला है। लेकिन लॉन्च से पहले ही आईफोन 16 सीरीज की भारत में कीमत की जानकारी लीक हो गई है। बता दें कि इससे पहले आईफोन 16 सीरीज के कई फीचर्स की जानकारी भी सामने आई है। कंपनी iPhone 16 सीरीज को अपने “इट्स ग्लोटाइम” इवेंट में पेश करने वाली है।

आईफोन 16 सीरीज की कीमत

Apple Hub ने आईफोन 16 सीरीज की कीमत को लेकर दावा किया है। लीक्स की माने तो आईफोन 16 को $799 (लगभग 67,100 रुपये) की शुरुआती कीमत पर पेश किया जा सकता है। बता दें कि इसी कीमत पर आईफोन 15 को भी पेश किया गया था। वहीं iPhone 16 Plus की कीमत $899 (75,500 रुपये), iPhone 16 Pro की कीमत $1,099 (लगभग 92,300 रुपये) और iPhone 16 Pro Max की कीमत $1,199 (लगभग 1,00,700 रुपये) हो सकती है।

End Of Feed