iPhone 17 Pro Max के फीचर्स लीक, कैमरे के साथ होगा ये बड़ा बदलाव
iPhone 17 Pro Max Leaks: एप्पल इस साल सितंबर में अपनी अगली आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है लेकिन आईफोन 17 प्रो मैक्स के लीक्स अभी से सामने आने लगे हैं। चलिए जानते हैं एप्पल आने वाले समय में आईफोन सीरीज में क्या-क्या बदलाव कर सकता है।
Apple iPhone
iPhone 17 Pro Max Leaks: एप्पल आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होने में अभी 2 महीने बचे हैं, लेकिन इससे पहले ही आईफोन 17 प्रो मैक्स के लीक्स सामने आना शुरू हो गए हैं। लीक्स में दावा किया जा रहा है ऐप्पल आईफोन 17 प्रो मैक्स को 48 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस से लैस किया जाएगा। बता दें कि अब तक कंपनी 12 मेगापिक्सल सेंसर का इस्तेमाल कर रही है। यदि ऐसा होता है तो यह एप्पल के इतिहास में कैमरे को लेकर सबसे बड़ा बदलाव होगा।
क्या होगा iPhone 17 Pro Max में खास?
एप्पल के एनालिस्ट मिंग-ची कुओ की एक हालिया रिपोर्ट में आईफोन 17 प्रो मैक्स के कैमरे को लेकर दावा किया गया है। कुओ के एनालिसिस से पता चलता है कि iPhone 17 प्रो मैक्स में इसके कैमरा सिस्टम में एक महत्वपूर्ण अपग्रेड होगा, जो संभवतः जूम को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाने के लिए 48MP टेट्राप्रिज्म लेंस का दावा करेगा।
कुओ ने संकेत दिया है कि आईफोन 17 प्रो मैक्स 1/2.6 इंच 48MP CIS सेंसर से लैस हो सकता है, जो पिछले मॉडल में इस्तेमाल किए गए 1/3.1 इंच 12MP सेंसर से एक कदम आगे है।
iPhone 16 सीरीज
हालांकि, अब तक एप्पल ने अपनी आईफोन 16 सीरीज को पेश नहीं किया है। इस सीरीज को कंपनी एआई फीचर्स से लैस करने वाली है। कहा जा रहा है कि आर्टिफिशियल इंटिग्रेशन के अलावा कंपनी फोन के हार्डवेयर में कोई बड़ा बदलाव नहीं करने वाली है।
ऐसे में मिंग-ची कुओ के दावे को सही माना जा सकता है। क्योंकि कंपनी आईफोन 16 सीरीज के सॉफ्टवेयर में बड़ा बदलाव करने और आईफोन 17 सीरीज में हार्डवेयर जैसे कि कैमरा सेंसर में बड़ा बदलाव करने पर विचार कर सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited