भारत में कितनी होगी iPhone 17 सीरीज की कीमत, लॉन्च से पहले जानें सभी डिटेल्स
iPhone 17 Pro Max iPhone 17 Price In India: रेगुलर iPhone 17 में 48MP मेन सेंसर के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। प्रो मैक्स में 48MP लेंस की तिकड़ी होने की उम्मीद है, जिसमें एक टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो यूनिट भी शामिल है जो 5x ऑप्टिकल जूम के साथ आ सकता है। इसमें 12MP सेल्फी की जगह नया 24MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

iphone 17 series (Image Source: Majin Bu/X)
iPhone 17 Pro Max iPhone 17 Price In India: एप्पल कथित तौर पर सितंबर 2025 में अपने iPhone 17 लाइनअप को पेश करने की तैयारी कर रहा है। लेकिन इस फोन के लीक अभी से सामने आने लगे हैं। नई सीरीज में बड़ी डिस्प्ले, स्लीक डिजाइन और अपग्रेडेड कैमरा सेटअप के साथ iPhone 17 और iPhone 17 Pro Max दोनों में अपने पुराने वर्जन से काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिल सकता है।
iPhone 17 Pro Max, iPhone 17: संभावित कीमत
2024 में एप्पल ने अपनी आईफोन सीरीज को पहले की कीमत पर ही पेश किया था। जबकि प्रो वेरियंट की कीमत को कम किया गया था। लेकिन इस साल कंपनी आईफोन 17 और आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमतें बढ़ा सकती है। भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत लगभग 89,900 रुपये हो सकती है, जबकि Pro Max वर्जन की कीमत 1,64,900 रुपये तक पहुंच सकती है।
ये भी पढ़ें: 2025 के टॉप-5 स्मार्टफोन, कैमरा-डिस्प्ले सब टॉप क्लास, देखें कौन है नंबर-1
वहीं अमेरिका में, बेस मॉडल के लिए कीमतें 899 डॉलर से शुरू होने की उम्मीद है, जो Pro Max के लिए 2,300 डॉलर तक जा सकती है। दुबई में कीमत AED 3,799 से शुरू होकर AED 5,399 तक जाने की अफवाह है।
कैमरे में क्या हो सकता है बदलाव
रेगुलर iPhone 17 में 48MP मेन सेंसर के साथ 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जा सकता है। प्रो मैक्स में 48MP लेंस की तिकड़ी होने की उम्मीद है, जिसमें एक टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो यूनिट भी शामिल है जो 5x ऑप्टिकल जूम के साथ आ सकता है। इसमें 12MP सेल्फी की जगह नया 24MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
iPhone 17 Pro Max Vs iPhone 17: डिजाइन
उम्मीद है कि आईफोन के प्रीमियम वेरियंट एल्युमिनियम और ग्लास बॉडी के साथ ही आएंगे, लेकिन कुछ डिजाइन में सुधार हो सकता है। iPhone 17 में वर्टिकल पिल-शेप्ड रियर कैमरा मॉड्यूल होने की अफवाह है, जबकि प्रो मैक्स ट्रिपल लेंस के साथ एक आयताकार बार में बदल सकता है।
iPhone 17 Pro Max Vs iPhone 17: हो सकते हैं बदलाव
iPhone 17 में डिस्प्ले साइज को बढ़ाया जा सकता है। लीक्स के अनुसार इसे पिछले साल के 6.1 इंच पैनल से 6.3 इंच किया जा सकता है। दूसरी ओर iPhone 17 Pro Max में अपने पिछले मॉडल में देखे गए 6.9 इंच पैनल को बरकरार रखने की बात कही जा रही है। iPhone 17 के नए A19 चिप पर चलने की उम्मीद है, जबकि Pro Max में ज्यादा पावरफुल A19 Pro का इस्तेमाल किया जा सकता है।
iPhone 17 Pro Max, iPhone 17: लॉन्च की तारीख
Apple द्वारा iPhone 17 की पूरी लाइनअप की घोषणा करने की संभावना है - जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और एक नया iPhone 17 Air शामिल है। इस लाइनअप को 11 से 13 सितंबर, 2025 के बीच लॉन्च किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

देश हो या विदेश... हमेशा एक्टिव रहेगा आपका सिम, पहली बार Airtel लाया ये खास सर्विस

Samsung-Iphone को टक्कर देगा Vivo! 50-50-50 MP कैमरे के साथ ला रहा मिनी स्मार्टफोन

AI को नहीं जानते 60% लोग, 31% कर रहे GenAI का इस्तेमाल, गूगल-कैंटर की रिपोर्ट में दावा

Samsung ला रहा पेंसिल से भी पतला फोन, 90000 हो सकती है कीमत, जानें खासियत

Apple Shift from China: एप्पल अमेरिका में बिकने वाले सभी iPhones की असेंबली भारत में करेगा शिफ्ट, चीन से दूरी की बड़ी रणनीति
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited