भारत में बनेगी iPhone की ली-आयन बैटरी, कीमत में हो सकती है कमी

Made in India iPhone: एपल भारत को अपने अगले बड़े प्रोडक्शन मार्केट के रूप में पेश कर रहा है क्योंकि वह कुछ प्रोडक्शन के लिए चीन से निर्भरता कम करना चाहता है। इसने लिए कंपनी ने 2017 में विस्ट्रॉन और बाद में फॉक्सकॉन के माध्यम से देश में iPhone मॉडल असेंबल करना शुरू किया और भारत में इसके कुल 14 सप्लायर हैं।

Made in India iPhone

Made in India iPhone: आइटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि जापानी इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स निर्माता टीडीके कॉर्प द्वारा भारत में आईफोन मॉडल के लिए लिथियम आयन (ली-आयन) बैटरी सेल का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीडीके उत्तरी राज्य हरियाणा में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगा, जिसमें आईफोन के इस पार्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग होगी।

भारत में प्रोडक्शन बढ़ा रहा एपल

End Of Feed