Voice Recording in iPhone: अब iPhone में भी मिलेगी कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा, जानें तरीका

iPhone Call Recording Features: कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा पहले एंड्रॉयड यूजर्स को भी मिलती था लेकिन यह पहली बार है जब Apple अपने यूजर्स को यह सुविधा दे रहा है। हालांकि, एप्पल ने यूजर्स की प्राइवेसी का भी ख्याल रखा है। जब आप कॉल का जवाब देते हैं या कॉल करते हैं, तो अब आप अपने iPhone पर रिकॉर्डिंग इनेबल कर सकते हैं।

iPhone Call Recording Feature (Image-Apple)

iPhone Call Recording Feature: यदि आप आईफोन यूजर्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एप्पल ने सोमवार को WWDC 2024 की शुरुआत की है और इस इवेंट में कई रोमांचक अपडेट पेश किए हैं। एप्पल ने iOS 18 के लिए एक नई फीचर्स का खुलासा किया है, इसमें फोन कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा और ट्रांसक्राइब करने की क्षमता भी शामिल है। यानी आप आईफोन में कॉल को रिकॉर्ड करने के अलावा उसे ट्रांसक्राइब भी कर सकेंगे।

इन देशों में जारी होगा फीचर

एप्पल ने अपने ब्लॉग में कहा, "आईफोन यूजर्स फोन ऐप से सीधे लाइव कॉल रिकॉर्ड कर सकेंगे और उसका ट्रांसक्रिप्शन कर सकेंगे।" बता दें कि iOS 18 का कॉल रिकॉर्डिंग फीचर यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, सिंगापुर में अंग्रेजी में और यू.एस., मैक्सिको और स्पेन में स्पेनिश में उपलब्ध होगा। यह फीचर फ्रांस, जर्मनी, जापान, चीन और ब्राजील में भी उनकी मूल भाषाओं में आएगा।

End Of Feed