iPhone के साथ स्मार्ट कार भी बनाएगा एप्पल, 'सीक्रेट' सेल्फ-ड्राइविंग कार की कर रहा टेस्टिंग

Apple Secret Self Driving Car: कंपनी अभी भी वाहन के डिजाइन पर काम कर रही है। एप्पल ने सीटों और सस्पेंशन जैसे राइडिंग कंफर्ट से संबंधित सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में कई नए पेटेंट भी दायर किए हैं।

Apple Secret Self Driving Car

Apple Secret Self Driving Car: एप्पल ने अपनी सेल्फ-ड्राइविंग कार की टेस्टिंग शुरूकर दी है। इसने दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 तक अमेरिका में 450,000 मील से ज्यादा की ऑटोनॉमस ड्राइविंग दर्ज की है। वायर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल द्वारा कैलिफोर्निया मोटर वाहन विभाग (डीएमवी) के साथ प्रस्तुत किए गए डेटा से पता चला है कि एप्पल ने अपनी ऑटोनॉमस कार की पिछले साल से कहीं अधिक टेस्टिंग की है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

एप्पल सेल्फ-ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार

संबंधित खबरें
End Of Feed