भारत में iPhone यूजर्स दिसंबर से कर पाएंगे 5G एक्सेस, मिलेगा अपडेट
एयरटेल और जियो ने भारत में 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी है। हालांकि, Apple के iPhone मॉडल्स में फिलहाल इसका सपोर्ट नहीं दिया गया है।
iPhone 14 Pro
भारत में इसी महीने से 5G सेवाओं की शुरुआत की गई है। फिलहाल जियो और एयरटेल की 5G सेवाएं कुछ शहरों में शुरू हो गई हैं। लेकिन, 5G कनेक्टिविटी वाले iPhone मॉडल्स अभी भी इस नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करते हैं। ऐसे में ऐपल द्वारा जल्द ही एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया जाएगा और कंपैटिबल फोन्स में 5G सपोर्ट दिया जाएगा।
एयरटेल और जियो ने कहा है कि भले ही iPhones में 5G कनेक्टिविटी के लिए कंपैटिबल हार्डवेयर हैं, लेकिन इनमें 5G सपोर्ट नहीं है। ऐसे में Apple को भारत में iPhone में 5G सपोर्ट के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट पुश करना होगा।
iPhone 12 और इसके बाद के मॉडल्स 5G कंपैटिबल हार्डवेयर के साथ आते हैं। इनमें सेकेंड जनरेशन iPhone SE भी शामिल है। जिन एरिया में 5G नेटवर्क उपलब्ध हैं, वहां 5G सपोर्ट दिया जाता है। चूंकि, जब ये iPhone मॉडल्स लॉन्च हुए तब भारत में 5G नेटवर्क नहीं था। इसलिए Apple ने इस ऑप्शन को डिसेबल कर दिया था।
इस पर ऐपल ने कहा है कि वो भारत में नेटवर्क प्रोवाइडर्स के साथ काम कर रहा है। ताकी भारत में 5G की क्वालिटी और परफॉर्मेंस को टेस्ट किया जा सके। ये जानकारी कंपनी ने एक स्टेटमेंट के जरिए दी है।
भारत में iPhone यूजर्स को 5G एक्सेस करने के लिए दिसंबर तक इंतजार करना होगा। इस वक्त तक ऐपल कंपैटिबल iPhones के लिए 5G कनेक्टिविटी इनेबल करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करने की तैयारी कर रहा है।
कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए 5G इनेबल किया जाएगा। वहीं, iPhone यूजर्स के लिए इसे दिसंबर में जारी किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited