होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

भारत में iPhone यूजर्स दिसंबर से कर पाएंगे 5G एक्सेस, मिलेगा अपडेट

एयरटेल और जियो ने भारत में 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी है। हालांकि, Apple के iPhone मॉडल्स में फिलहाल इसका सपोर्ट नहीं दिया गया है।

iPhone 14 ProiPhone 14 ProiPhone 14 Pro

iPhone 14 Pro

भारत में इसी महीने से 5G सेवाओं की शुरुआत की गई है। फिलहाल जियो और एयरटेल की 5G सेवाएं कुछ शहरों में शुरू हो गई हैं। लेकिन, 5G कनेक्टिविटी वाले iPhone मॉडल्स अभी भी इस नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करते हैं। ऐसे में ऐपल द्वारा जल्द ही एक सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया जाएगा और कंपैटिबल फोन्स में 5G सपोर्ट दिया जाएगा।

संबंधित खबरें

एयरटेल और जियो ने कहा है कि भले ही iPhones में 5G कनेक्टिविटी के लिए कंपैटिबल हार्डवेयर हैं, लेकिन इनमें 5G सपोर्ट नहीं है। ऐसे में Apple को भारत में iPhone में 5G सपोर्ट के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट पुश करना होगा।

संबंधित खबरें

iPhone 12 और इसके बाद के मॉडल्स 5G कंपैटिबल हार्डवेयर के साथ आते हैं। इनमें सेकेंड जनरेशन iPhone SE भी शामिल है। जिन एरिया में 5G नेटवर्क उपलब्ध हैं, वहां 5G सपोर्ट दिया जाता है। चूंकि, जब ये iPhone मॉडल्स लॉन्च हुए तब भारत में 5G नेटवर्क नहीं था। इसलिए Apple ने इस ऑप्शन को डिसेबल कर दिया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed