डोनाल्ड ट्रंप ने दिया चीन को झटका तो भारत की होगी मौज, देश में दोगुना होगा आईफोन का प्रोडक्शन

iphone production in india: वर्तमान में भारत में एप्पल के आईफोन का उत्पादन मूल्य लगभग 15-16 बिलियन डॉलर सालाना है। ट्रंप के टैरि‍फ बढ़ाने के फैसले से एप्पल आईफोन का उत्पादन डबल होने की उम्मीद की जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में अपने कैंपेन के दौरान कहा था क‍ि अगर वह चुनाव में जीत हास‍िल करेंगे, तो चीनी आयात पर 60 से 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे।

iPhone production in India

iPhone production in India: अगले साल जनवरी में अमेरिका के नए राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप अगर चीनी आयात पर भारी टैरिफ लगाने पर अमल करते हैं, तो एप्पल की ओर से इसका सीधा फायदा भारत को होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताब‍िक एप्पल भारत में अपने आईफोन उत्पादन में तेजी से वृद्धि कर सकता है, जो अगले दो वर्षों में संभावित रूप से सालाना 30 बिलियन डॉलर से अधिक हो सकता है।

15-16 बिलियन डॉलर का प्रोडक्शन

वर्तमान में भारत में एप्पल के आईफोन का उत्पादन मूल्य लगभग 15-16 बिलियन डॉलर सालाना है। ट्रंप के टैरि‍फ बढ़ाने के फैसले से एप्पल आईफोन का उत्पादन डबल होने की उम्मीद की जा रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में अपने कैंपेन के दौरान कहा था क‍ि अगर वह चुनाव में जीत हास‍िल करेंगे, तो चीनी आयात पर 60 से 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। वहीं, दूसरी ओर एप्पल को भारत में पहले से अधिक मैन्युफैक्चरिंग के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।

End Of Feed