Smartphone Sale:11 दिन में बिक गए 10 लाख iPhone,भारतीयों में जबरदस्त क्रेज, टोटल सेल में Samsung ने मारी बाजी

iPhone Sale: इस त्योहारी सेल में एप्पल का 16 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रहना आश्चर्यजनक रहा। इसमें आईफोन 15 और आईफोन 13 मॉडल की बिक्री का प्रमुख योगदान रहा।

आईफोन बिक्री

iPhone Sale: भारतीयों में iPhone का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इस त्योहारी सीजन सेल में केवल 11 दिन में लोगों ने 10 लाख iPhone खरीद लिए हैं। iPhone की बिक्री इतनी धमाकेदार रही है, कि Apple की स्मार्टफोन सेल में हिस्सेदारी दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। जो दूसरी कंपनियों के लिए बेहद सरप्राइजिंग है। वही टोटल सेल के मामले में सैमसंग ने 20 फीसदी हिस्सेदारी के साथ बाजी मारी है।

भारतीयों में कैसा क्रेज

त्योहारी मौसम की बिक्री के पहले चरण में सैमसंग संख्या के लिहाज से 20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ स्मार्टफोन कैटेगरी में शीर्ष पर रही है।सेमीकंडक्टर सूचना मंच टेक इनसाइट्स के अनुसार उपभोक्ताओं ने 26 सितंबर से छह अक्टूबर के बीच आयोजित त्योहारी सेल के दौरान 10 लाख से अधिक आईफोन खरीद डाले। वहीं टेक इनसाइट ने एक ब्लॉग ने बताया कि त्योहारी सेल के पहले दौर में सैमसंग 20 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ स्मार्टफोन की बिक्री में सबसे आगे रही जबकि एप्पल दूसरे स्थान पर रही।प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अपने मंच पर त्योहारी सेल आयोजित की थी जिसमें ग्राहकों के लिए कई तरह की छूट एवं आकर्षक पेशकश भी की गई थीं।

सैमसंग थी प्रायोजक

ब्लॉग में कहा गया है कि सैमसंग फ्लिपकार्ट और अमेजन पर त्योहारी बिक्री का मुख्य स्पांसर भी थी जिससे इसे अतिरिक्त बढ़ावा मिला।

End Of Feed