iPhone अपडेट करते ही परेशान हुए यूजर्स, सोशल मीडिया पर लिखा- बहुत निराशा होती है

iPhone users facing connectivity issues: एक यूजर ने लिखा, "कल रात अपने आईफोन को 17.2.1 पर अपडेट करने के बाद मैं अब अपने नेटवर्क प्रोवाइडर से कनेक्ट नहीं हो पा रहा हूं। रीसेट करने का प्रयास किया और फिर भी यह काम नहीं कर रहा है! बहुत निराशा होती है।"

iOS 17.2.1 update

iPhone iOS 17.2.1 Update: ग्लोबल लेवल पर आईफोन यूजर्स को लेटेस्ट आईओएस 17.2.1 वर्जन में अपडेट करने के बाद कथित तौर पर सेलुलर कनेक्टिविटी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि एप्पल ने हाल ही में आईओएस 17.2.1 जारी किया, जिसमें आईफोन में कोई नया फीचर्स नहीं जोड़ा गया, लेकिन बैटरी खत्म होने की समस्या का समाधान हो गया जो कुछ समय से यूजर्स को परेशान कर रही थी।

संबंधित खबरें

फोनएरेना की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल की सपोर्ट कम्युनिटी डिस्कशन वेबसाइट पर, आईफोन यूजर्स ने आईओएस 17.1.2 इंस्टॉल करने के बाद अपनी हालिया परेशानियों के बारे में लिखा। यूजर्स को आईओएस 17.2.1 अपडेट के बाद से कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है और इसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर शिकायत की है।

संबंधित खबरें
End Of Feed