IPL 2024 Match Streaming: कम डेटा में आईपीएल का पूरा मजा, जानें एक मैच में कितना लगेगा डेटा, HD में कितना होगा खर्च

IPL 2024 Match Streaming, Mobile Data Consume in one T20 Cricket Match: वहीं यदि आप मीडियम क्वालिटी 480P पर आईपीएल मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको पूरे मैच में 2.5GB डेटा तक खर्च करना होगा। ऐसे में यदि आप 4K या HD में मैच को देखते हैं तो आपको बहुत ज्यादा डेटा की जरूरत होगी।

IPL 2024 Streaming

IPL 2024 Match Streaming On JioCinema: आज से इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की शुरुआत होने वाली है। इस दो महीने के क्रिकेट महाकुंभ को शानदार 4K तक के रिजॉल्यूशन के साथ, Jio सिनेमा पर फ्री में देखा जा सकता है। एक सामान्य आईपीएल मैच चार से पांच घंटे तक चल सकता है, और इसे आपके मोबाइल डिवाइस पर स्ट्रीम करने के लिए आपको डेटा की आवश्यकता होती है। ऐसे में यदि आप 4K या HD में मैच को देखते हैं तो आपको बहुत ज्यादा डेटा की जरूरत होगी। यहां हम आपको मैच की लाइव स्ट्रीमिंग क्वालिटी और डेटा खपत का पूरा गणित समझा रहे हैं। चलिए जानते हैं।

IPL देखने में कितना लगेगा डेटा

सबसे पहले कम डेटा में पूरा मैच देखने की बात करते हैं। क्योंकि डेली डेटा लिमिट को ध्यान में रखते हुए मोबाइल इंटरनेट में IPL देखते समय डेटा खपत की चिंता सबसे बड़ी होती है। हालांकि, इसका कोई फिक्स जवाब नहीं है, लेकिन यदि आप लो क्वालिटी 240P पर में मैच देखते हैं, तो पूरा मैच आप 1GB डेटा में देख सकते हैं। वहीं यदि एक दिन में दो मैच हैं तो आपके और ज्यादा डेटा की जरूरत होगी।

मीडियम क्वालिटी में कितना लगेगा डेटा

वहीं यदि आप मीडियम क्वालिटी 480P पर आईपीएल मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो आपको पूरे मैच में 2.5GB डेटा तक खर्च करना होगा। ऐसे में आप अगले दो महीने के लिए 3GB वाला डेटा प्लान ले सकते हैं और मोबाइल पर मैच देखने का आपका जुगाड़ हो जाएगा।

End Of Feed