IPL 2024 के लिए JIO लाया दमदार ऑफर, 50 दिन फ्री मिलेगा अनलिमिटेड डेटा

Reliance Jio Introduces New Offer For IPL 2024: यदि कोई ग्राहक JioFiber या JioAirFiber का नया कनेक्शन लेता है तो इसे 50 दिन की फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस मिलेगी। इसके अलावा पुराने यूजर्स भी इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं।

IPL 2024

Reliance Jio Introduces New Offer For IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की शुरुआत हो गई है। बहुप्रतीक्षित टी20 महाकुंभ के लिए रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए एक बिल्कुल नया प्रमोशनल ऑफर पेश किया है। आईपीएल ऑफर 2024 के रूप में जाना जाने वाला रिलायंस जियो JioFiber और Jio AirFiber ग्राहकों को 50 दिनों की फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस ऑफर कर रहा है। रिलायंस जियो द्वारा पेश किया गया लेटेस्ट ऑफर केवल 30 अप्रैल, 2024 तक वैध रहेगा। यानी इसके बाद इस ऑफर का लाभ नहीं लिया जा सकेगा। चलिए जानते हैं जियो के इस ऑफर प्लान के बारे में...

क्या है ऑफर और कैसे मिलेगा फायदा?

रिलायंस जियो ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि यह ऑफर JioFiber या JioAirFiber कनेक्शन के एक्टिवेशन के बाद प्रति Jio True 5G मोबाइल कनेक्शन पर एक बार लागू होगा। बयान में कहा गया है, "मौजूदा JioFiber और JioAirFiber यूजर्स जो या तो बिल प्लान में बदलाव करते हैं, प्रीपेड से पोस्टपेड माइग्रेशन करते हैं या 12 महीने का अग्रिम भुगतान करते हैं, वे भी इस ऑफर के लिए पात्र होंगे।"

यानी यदि कोई ग्राहक JioFiber या JioAirFiber का नया कनेक्शन लेता है तो इसे 50 दिन की फ्री ब्रॉडबैंड सर्विस मिलेगी। इसके अलावा पुराने यूजर्स भी इस ऑफर का फायदा ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें या तो बिल प्लान में बदलाव करना होगा या फिर अपना कनेक्शन प्रीपेड से पोस्टपेड में शिफ्ट करना होगा।

End Of Feed