IPL 2024: मोबाइल में IPL देखने के लिए बेस्ट हैं ये रिचार्ज प्लान, जानें Airtel-Jio कहां सबसे ज्यादा फायदा
IPL 2024 Best Jio Airtel Plans: यदि आप भी IPL 2024 को स्मार्टफोन पर देखना चाहते हैं और प्रीपेड प्लान खोज रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। हम यहां आपके लिए Airtel और Jio के बेस्ट क्रिकेट प्लान बता रहे हैं।
IPL 2024 Best Jio Airtel Plans
Airtel का बेस्ट IPL 2024 प्लान
एयरटेल के 699 रुपये के प्रीपेड प्लान में आपको प्रतिदिन 3 जीबी डेटा मिलता है और इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। यह प्लान आईपीएल 2024 के पूरे सीजन तक चल सकता है। यानी आप दो महीने तक बिना किसी चिंता के IPL का मजा ले सकेंगे। बोनस के रूप में इस प्लान के साथ अमेजन प्राइम की मेंबरशिप और फ्री अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलता है।
इसके अलावा आप 499 कीमत वाला एक महीने का प्लान भी ले सकते हैं। इस प्लान में 3GB डेटा प्रतिदिन मिलता है। प्लान में डिज्नी प्लस हॉटस्टार का 3 महीने का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Jio के बेस्ट IPL 2024 प्लान
वहीं जियो की बात करें तो Jio कई क्रिकेट प्लान पेश करता है। जियो के 444 रुपये के प्लान में 60 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 100 जीबी डेटा मिलता है। वहीं अधिक महंगा 667 रुपये का प्लान 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 150 जीबी डेटा के साथ आता है। ध्यान दें कि इन प्लान में केवल डेटा लाभ शामिल हैं, और इसका उपयोग केवल मौजूदा डेटा प्लान के साथ ही किया जा सकता है।
इनके अलावा 749 रुपये में जियो एक अलग क्रिकेट प्लान ऑफर करता है। इस प्लान में 90 दिनों के लिए 2GB डेटा प्रतिदिन और अतिरिक्त 20GB डेटा देता है। प्लान में कुल 200 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में जियो सिनेमा का फ्री एक्सेस भी मिलता है। जियो ने 22 मार्च से नया प्लान भी लॉन्च किया है। इस प्लान कीमत 49 रुपये है और इसमें 25GB डेटा मिलता है। हालांकि, इसकी वैलिडिटी एक दिन की मिलती है। यानी आप 49 रुपये में 4K में मैच का मजा ले सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited