भारत का पहला Snapdragon 8 Gen 3 चिप वाला फोन, कैमरे से लेकर डिस्प्ले तक सब हैं 'धांसू'

iQOO 12 Launched In India: iQOO 12 को 6.78 इंच बड़ी LTPO एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। डिस्प्ले में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ-साथ फास्ट 144Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। आईकू 12 में 50 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा मिलता है, जो OIS कैमरा है।

iQOO 12

iQOO 12

iQOO 12 Launched In India: आईकू इंडिया ने अपने सबसे पावरफुल फोन iQOO 12 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस किया गया है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट फोन में कैमरा सेंसर से लेकर डिजाइन तक में बदलाव किया है। इसके साथ 144Hz वाली LTPO एमोलेड डिस्प्ले और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में दमदार ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें: Google नए साल में बंद कर रहा प्ले मूवीज और टीवी सर्विस, इस दिन से नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल

iQoo 12: हाइलाइट्स

  • डिस्प्ले- 6.78 इंच (144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट)
  • प्रोसेसर - क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3
  • रैम और स्टोरेज- 16GB + 1TB
  • बैटरी क्षमता- 5,100mAh + 120W चार्जिंग
  • कैमरा- 50MP +64MP +50MP
  • सेल्फी कैमरा- 16MP

iQoo 12 की कीमत

आईकू 12 को 12जीबी रैम +256 जीबी स्टोरेज और 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। फोन की कीमत 52,999 रुपये है। वहीं टॉप वेरियंट 57,999 रुपये में आता है। फोन को 14 दिसंबर से खरीदा जा सकेगा।

iQOO 12 की स्पेसिफिकेशन

iQOO 12 को 6.78 इंच बड़ी LTPO एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। डिस्प्ले में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ-साथ फास्ट 144Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और एड्रेनो 750 जीपीयू का सपोर्ट है। फोन 16GB तक LPDDR5X रैम और UFS 4.0 टाइप 512GB तक की स्टोरेज से लैस है।

iQOO 12 में मिलेगा तीन साल का एंड्रॉयड अपडेट

सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस की बात करें तो फोन को एंड्रॉयड 14 आधारित फनटचओएस 14 के साथ पेश किया गया है। कंपनी इसके साथ तीन साल के एंड्रॉयड वर्जन अपग्रेड यानी एंड्रॉयड 15, एंड्रॉयड 16 और एंड्रॉयड 17 का अपडेट भी देगी।

iQOO 12 का कैमरा

आईकू 12 में 50 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा मिलता है, जो OIS कैमरा है। सेकेंडरी कैमरा 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और तीसरा एक 64MP टेलीफोटो लेंस है, जो 3x ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट करता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए एक V3 इमेजिंग चिप भी है। सेल्फी के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है।

iQOO 12 में मिलेगी 120W फास्ट चार्जिंग

iQoo 12 में 5,000mAh बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह 50W वायरलेस चार्जिंग क्षमता और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग प्रदान करता है। फोन में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो पोर्ट के साथ हाईफाई ऑडियो क्वालिटी वाले स्टीरियो स्पीकर मिलता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी, एनएफसी, जीपीएस, और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। फोन में IP68 रेटिंग भी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited