भारत का पहला Snapdragon 8 Gen 3 चिप वाला फोन, कैमरे से लेकर डिस्प्ले तक सब हैं 'धांसू'

iQOO 12 Launched In India: iQOO 12 को 6.78 इंच बड़ी LTPO एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। डिस्प्ले में 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ-साथ फास्ट 144Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। आईकू 12 में 50 मेगापिक्सल का दमदार कैमरा मिलता है, जो OIS कैमरा है।

iQOO 12

iQOO 12 Launched In India: आईकू इंडिया ने अपने सबसे पावरफुल फोन iQOO 12 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस किया गया है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट फोन में कैमरा सेंसर से लेकर डिजाइन तक में बदलाव किया है। इसके साथ 144Hz वाली LTPO एमोलेड डिस्प्ले और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन में दमदार ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

iQoo 12: हाइलाइट्स

  • डिस्प्ले- 6.78 इंच (144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट)
  • प्रोसेसर - क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3
  • रैम और स्टोरेज- 16GB + 1TB
  • बैटरी क्षमता- 5,100mAh + 120W चार्जिंग
  • कैमरा- 50MP +64MP +50MP
  • सेल्फी कैमरा- 16MP
संबंधित खबरें
End Of Feed