धड़ाम से गिरे दमदार गेमिंग स्मार्टफोन के दाम, कहीं निकल न जाए ऑफर
iQOO 12 Price Cut in india: iQOO में 12 स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और 1TB तक स्टोरेज और 16GB रैम मिलता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में इसमें 50+64+50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है, साथ ही शानदार सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
iQOO 12 Price Cut in india (image-iQoo)
iQOO 12 Price Cut in india: स्मार्टफोन ब्रांड आईकू अपने दमदार स्मार्टफोन आईकू 13 को जल्द भारत में लॉन्च करने वाला है। इस फोन से पहले ही कंपनी ने iQoo 12 को सस्ता कर दिया है। फोन को दमदार डिस्काउंट पर मिल रहा है। 59,999 रुपये कीमत वाले इस फोन को 7 हजार रुपये डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। चलिए जानते हैं फोन पर मिलने वाले ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में...
iQOO 12 पर कितना मिल रहा डिस्काउंट
फिलहाल, iQOO 12 को Amazon पर 59,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, जिसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल है। अभी, Amazon अपने सेल इवेंट के दौरान इस मॉडल पर 12 प्रतिशत की छूट दे रहा है, जिससे आप इसे सिर्फ 52,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने दिया चीन को झटका तो भारत की होगी मौज, देश में दोगुना होगा आईफोन का प्रोडक्शन
iQoo 12 की खासियत
आईकू 12 को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया गया है। फोन एल्युमीनियम फ्रेम और ग्लास बैक पैनल के साथ आता है। इसमें शानदार 6.78 इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले और एंड्रॉइड 14 आधारित यूआई मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और 1TB तक स्टोरेज और 16GB रैम मिलता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में इसमें 50+64+50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप है, साथ ही शानदार सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
जल्द लॉन्च होने वाला है iQoo 13
अगर आप अगले मॉडल का इंतजार कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि iQOO 13 आधिकारिक तौर पर 3 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने वाला है। इस फोन को क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर, 16GB तक रैम के साथ 1TB तक के स्टोरेज विकल्प मिलेगा। फोन में नए Android 15 आधारित OriginOS 5 और दमदार कैमरा मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited