iQoo 12: मार्केट में आया सबसे पावरफुल एंड्रॉयड फोन, गेमिंग से लेकर फोटोग्राफी तक के लिए है बेस्ट

iQoo 12 Series: iQoo 12 सीरीज डुअल-सिम और 5G सपोर्ट के साथ आती है। फोन में एंड्रॉयड 14 और स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट मिलता है।

फोन डुअल-सिम और 5G सपोर्ट के साथ आते हैं।

मुख्य बातें
  • लॉन्च हुआ सबसे दमदार एंड्रॉयड स्मार्टफोन
  • 16GB + 1TB तक की मिलेगी स्टोरेज
  • 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से है लैस

iQoo 12 Series: आईकू ने अपनी सबसे पावरफुल स्मार्टफोन सीरीज iQoo 12 को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत iQoo 12 Pro और iQoo 12 को पेश किया गया है। दोनों फोन को अब तक के सबसे दमदार एंड्रॉयड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 से लैस किया गया है। दोनों फोन में 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट, 6.78 इंच का डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलता है। चलिए जानते हैं फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

iQoo 12 Pro: हाइलाइट्स

  • डिस्प्ले- 6.78 इंच (144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट)
  • प्रोसेसर - क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3
  • रैम और स्टोरेज- 16GB + 1TB
  • बैटरी क्षमता- 5,100mAh + 120W चार्जिंग
  • कैमरा- 50MP +64MP +50MP
  • सेल्फी कैमरा- 16MP
ये भी पढ़ें: क्या है डीपफेक? जिससे मचा दी सनसनी, आपके लिए भी हो सकता है खतरनाक, जानें बचने का उपाय

iQoo 12 Pro और iQoo 12 की कीमत

दोनों स्मार्टफोन को बर्निंग वे, लीजेंड एडिशन और ट्रैक वर्जन कलर में पेश किया गया है। स्मार्टफोन के ट्रैक वेरियंट में बीएमडब्ल्यू मोटर स्पोर्ट वाला फिनिश मिलता है। कीमत की बात करें तो iQoo 12 Pro की कीमत 4,999 चीनी युआन (लगभग 57,000 रुपये) से शुरू होती है। इस कीमत पर 16GB + 256GB वेरियंट मिलता है। 16GB + 512GB वेरियंट की कीमत 5,499 चीनी युआन (लगभग 64,000 रुपये) और टॉप वेरियंट 16GB + 1TB की कीमत 5,999 चीनी युआन (लगभग 68,000 रुपये) है। वहीं iQoo 12 को 3,999 चीनी युआन (लगभग 45,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है।

End Of Feed