1TB स्टोरेज, 6150mAh बैटरी और SD 8 Elite चिप के साथ आता है ये स्मार्टफोन, भारत में मचाएगा धमाल

iQOO 13 SmartPhone Launched: iQOO 13 में 6.82 इंच 2K OLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC और Q2 गेमिंग चिपसेट मिलता है।

iQOO 13

iQOO 13

iQOO 13 SmartPhone Launched: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी iQOO ने अपने नए फ्लैगशिप फोन आईकू 13 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप से लैस है और इसमें गेमिंग के लिए सेकेंडरी चिप, “Q2” मिलता है। बता दें कि 2 दिन पहले ही शाओमी ने अपने फ्लैगशिप फोन को भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप के साथ पेश किया है। iQOO 13 में BMW मोटरस्पोर्ट्स वाला डिजाइन और 1TB तक स्टोरेज मिलती है। फोन में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें: Google Diwali Celebration: इंटरनेट पर जगमगाएंगे दीये, गूगल ने दिवाली पर किया ये खास काम

कितनी है कीमत

फोन चीन में आइल ऑफ मैन, लीजेंडरी एडिशन, नार्डो ग्रे और ट्रैक एडिशन कलर ऑप्शन में आता है। iQOO 13 की शुरुआती कीमत CNY 3,999 (लगभग 47,200 रुपये) है। इस कीमत पर 12GB + 256GB विकल्प आता है। वहीं 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग 53,100 रुपये) और 16GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत क्रमशः CNY 4,299 (लगभग 50,800 रुपये), CNY 4,699 (लगभग 55,500 रुपये) और CNY 5,199 (लगभग 61,400 रुपये) है।

iQOO 13 स्पेसिफिकेशन

iQOO 13 में 6.82 इंच 2K OLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और HDR सपोर्ट मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC और Q2 गेमिंग चिपसेट मिलता है। इसमें 16GB LPDDR5x रैम और 1TB UFS 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। फोन को Android 15 आधारित OriginOS 5 के साथ पेश किया गया है। फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

कैसा है कैमरा

iQOO 13 में तीन रियर कैमरे हैं, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा है। सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

आईकू 13 में 6150mAh की बैटरी पैक की गई है, जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन में IP68 और IP69 रेटिंग भी मिलती है। इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited