1TB स्टोरेज, 6150mAh बैटरी और SD 8 Elite चिप के साथ आता है ये स्मार्टफोन, भारत में मचाएगा धमाल

iQOO 13 SmartPhone Launched: iQOO 13 में 6.82 इंच 2K OLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड और 50MP का टेलीफोटो कैमरा मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC और Q2 गेमिंग चिपसेट मिलता है।

iQOO 13

iQOO 13 SmartPhone Launched: चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी iQOO ने अपने नए फ्लैगशिप फोन आईकू 13 को लॉन्च कर दिया है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप से लैस है और इसमें गेमिंग के लिए सेकेंडरी चिप, “Q2” मिलता है। बता दें कि 2 दिन पहले ही शाओमी ने अपने फ्लैगशिप फोन को भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप के साथ पेश किया है। iQOO 13 में BMW मोटरस्पोर्ट्स वाला डिजाइन और 1TB तक स्टोरेज मिलती है। फोन में 120 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

कितनी है कीमत

फोन चीन में आइल ऑफ मैन, लीजेंडरी एडिशन, नार्डो ग्रे और ट्रैक एडिशन कलर ऑप्शन में आता है। iQOO 13 की शुरुआती कीमत CNY 3,999 (लगभग 47,200 रुपये) है। इस कीमत पर 12GB + 256GB विकल्प आता है। वहीं 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत CNY 4,499 (लगभग 53,100 रुपये) और 16GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत क्रमशः CNY 4,299 (लगभग 50,800 रुपये), CNY 4,699 (लगभग 55,500 रुपये) और CNY 5,199 (लगभग 61,400 रुपये) है।

End Of Feed