लॉन्च से पहले सामने आए iQoo 13 के फीचर्स, मिलेगा Snapdragon 8 Elite चिपसेट, जानें सभी फीचर्स

iQoo 13 With Snapdragon 8 Elite SoC: कंपनी का कहना है कि iQOO 13 दुनिया का पहला Q10 2K 144Hz अल्ट्रा आई केयर डिस्प्ले है जिसमें 144Hz तक का LTPO AMOLED डिस्प्ले है। इसमें IP68 और IP69 रेटिंग भी मिलेगा। फोन में दमदार कैमरा सेटअप मिलेगा।

iQOO 13

iQOO 13 is set to launch in India on December 3.

iQoo 13 With Snapdragon 8 Elite SoC: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड iQoo ने भारत में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQoo 13 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को 3 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही कंपनी ने फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दे दी है। कंपनी ने कहा कि फोन को क्वालकॉम के लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर, स्नैपड्रैगन 8 एलीट से लैस किया जाएगा। iQoo के अनुसार, इसमें फास्ट परफॉर्मेंस, एडवांस कैमरा और एक यूनीक डिजाइन होगा।

ये भी पढ़ें: Google Doodle Today: गूगल ने बनाया कमाल का गेम, मौज मस्ती के साथ मिलेगा ब्रह्माण्ड का ज्ञान

iQoo 13 के स्पेसिफिकेशनiQoo ने यह भी पुष्टि की है कि iQOO 13 अब तक के सबसे फास्ट प्रोसेसर - नए स्नैपड्रैगन 8 एलीट द्वारा संचालित है, जिसने 3 मिलियन से अधिक का प्रभावशाली AnTuTu स्कोर प्राप्त किया है। इस पावरहाउस को सुपरकंप्यूटिंग चिप Q2 से लैस किया गया है, साथ ही 2K (PC-ग्रेड) गेम सुपर रिजॉल्यूशन और 144 FPS गेम फ्रेम इंटरपोलेशन का सभी सपोर्ट है। इसमें 7000mm² VC कूलिंग सिस्टम भी है, जो तापमान को कंट्रोल रखता है।

कैसा होगा डिस्प्ले

कंपनी का कहना है कि iQOO 13 दुनिया का पहला Q10 2K 144Hz अल्ट्रा आईकेयर डिस्प्ले है जिसमें 144Hz तक का LTPO AMOLED डिस्प्ले है। IP68 और IP69 रेटिंग के साथ, iQOO 13 को छींटे, पानी और धूल को झेलने के लिए बनाया गया है, जिससे अतिरिक्त ड्यूरेबिलिटी मिलती है। iQOO 13 में 4+5 साल के सुरक्षा अपडेट भी देने का वादा किया गया है।

DSLR जैसा होगा कैमरा

फोन में 50MP IMX 921 + 50MP सोनी 100mm पोर्ट्रेट + 50MP अल्ट्रावाइड और 32MP फ्रंट कैमरा मिलेगा, जो 4K @60FPS वीडियो शूट करने में सक्षम है। iQOO 13 मॉन्स्टर हेलो लाइटिंग इफेक्ट की शुरुआत करता है, कैमरा मॉड्यूल पर एक पल्सिंग साइड लाइट जो कॉल, मैसेज और चार्जिंग के लिए डायनेमिक अलर्ट जोड़ती है। यह ऑल-राउंडर फ्लैगशिप दो रंगों में लॉन्च होगा: नार्डो ग्रे, जो इटली के नार्डो रिंग से प्रेरित है, और लीजेंड एडिशन जिसमें मैट व्हाइट बैक पर BMW की आईकोनिक रेड, ब्लैक और ब्लू ट्राई-कलर स्ट्राइप है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited