इस दिन लॉन्च होगा भारत का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, फीचर्स आए सामने

iQOO 13 India Launch: आईकू 13 की सबसे खास बात तो इसका क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर के साथ आना ही है। इसके अलावा फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की 2K डिस्प्ले हो सकती है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग को आसान बनाएगी।

iQOO 13 (image-iqoo)

iQOO 13 India Launch: स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने अपने सबसे पावरफुल स्मार्टफोन iQOO 13 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को iQOO 12 (2023) के सक्सेसर के दौर पर पेश किया जाएगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 प्रोसेसर होने की उम्मीद है, जो हाई-स्पीड परफॉरमेंस प्रदान करता है। बता दें कि यदि फोन इस प्रोसेसर के साथ आता है, जो यह फिलहाल भारत का सबसे पावरफुल फोन हो सकता है।

कब होगा भारत में लॉन्च

हालांकि, कंपनी ने फोन की लॉन्च तारीख की घोषणा नहीं की है। लेटेस्ट लीक के अनुसार, iQOO 1 दिसंबर से 10 दिसंबर, 2024 के बीच भारतीय बाजार में iQOO 13 को पेश करने की योजना बना रहा है। फोन को काफी दमदार अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। फोन IMEI डेटाबेस में भी देखा गया है। फोन को 16GB रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज से लैस किया जा सकता है।

End Of Feed