स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप और खूबसूरत डिजाइन में लॉन्च हुआ iQoo Neo 9 Pro, कीमत भी कम

iQoo Neo 9 Pro Launched In India: आईकू नियो 9 प्रो को 6.78 इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले से लैस किया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (सोनी IMX920 सेंसर और OIS के साथ) और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा मिलता है।

iQoo Neo 9 Pro

iQoo Neo 9 Pro

iQoo Neo 9 Pro Launched In India: स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने अपने नए मिड-रेंज फोन आईकू नियो 9 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दो शानदार कलर ऑप्शन और क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले और सोनी IMX920 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिलता है।

iQoo Neo 9 Pro: कीमत और डिजाइन

भारत में इस फोन को कॉन्करर ब्लैक और फिएरी रेड कलर में उपलब्ध है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 8GB+256GB स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये है। फोन को शुक्रवार को दोपहर 12 बजे (दोपहर) अमेजन और iQoo ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

iQoo Neo 9 Pro: डिस्प्ले और प्रोसेसर

आईकू नियो 9 प्रो को 6.78 इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले से लैस किया गया है। डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलता है। फोन में 12 जीबी तक LPDDR5X रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच OS 14 पर चलता है। इसके साथ कंपनी 3 साल का OS अपडेट और चार साल का सुरक्षा अपडेट देने वाली है।

iQoo Neo 9 Pro: कैमरा और बैटरी

फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (सोनी IMX920 सेंसर और OIS के साथ) और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा मिलता है। फोन में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। इसमें 5,160mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited