स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिप और खूबसूरत डिजाइन में लॉन्च हुआ iQoo Neo 9 Pro, कीमत भी कम

iQoo Neo 9 Pro Launched In India: आईकू नियो 9 प्रो को 6.78 इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले से लैस किया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (सोनी IMX920 सेंसर और OIS के साथ) और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा मिलता है।

iQoo Neo 9 Pro

iQoo Neo 9 Pro Launched In India: स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने अपने नए मिड-रेंज फोन आईकू नियो 9 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दो शानदार कलर ऑप्शन और क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 मोबाइल प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले और सोनी IMX920 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप मिलता है।

iQoo Neo 9 Pro: कीमत और डिजाइन

भारत में इस फोन को कॉन्करर ब्लैक और फिएरी रेड कलर में उपलब्ध है। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 8GB+256GB स्टोरेज की कीमत 37,999 रुपये और 12GB + 256GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये है। फोन को शुक्रवार को दोपहर 12 बजे (दोपहर) अमेजन और iQoo ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

iQoo Neo 9 Pro: डिस्प्ले और प्रोसेसर

आईकू नियो 9 प्रो को 6.78 इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले से लैस किया गया है। डिस्प्ले के साथ 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलता है। फोन में 12 जीबी तक LPDDR5X रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच OS 14 पर चलता है। इसके साथ कंपनी 3 साल का OS अपडेट और चार साल का सुरक्षा अपडेट देने वाली है।

End Of Feed