कम कीमत में दमदार फीचर्स वाला खूबसूरत फोन, इन दिन भारत में होगा लॉन्च

iQoo Neo 9 Pro: आईकू नियो 9 प्रो चीन में 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 144 हर्ट्ज के साथ आता है। इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। फोन में OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा मिलता है।

iqoo neo 9 pro

iQoo Neo 9 Pro

iQoo Neo 9 Pro: स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने अपने किफायती गेमिंग फोन iQoo Neo 9 Pro को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को फरवरी में लॉन्च किया जाएगा। फोन को अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट और 12 जीबी तक रैम से लैस होगा। वहीं फोन में खूबसूरत डिजाइन के साथ दमदार कैमरा सेटअप भी मिलेगा। iQoo Neo 9 Pro में 5,160mAh की बैटरी मिलेगी।

iQoo Neo 9 Pro का डिजाइन

वीवो सब-ब्रांड ने iQoo Neo 9 Pro की लॉन्च तारीख 22 फरवरी तय की है। कंपनी द्वारा शेयर किए गए टीजर से पता चलता है कि स्मार्टफोन डुअल-टोन रेड और व्हाइट डिजाइन, लेदर फिनिश और डुअल रियर कैमरा यूनिट के साथ आएगा। Amazon ने iQoo Neo 9 Pro के लिए एक माइक्रो साइट भी लाइव कर दी है। लिस्टिंग से पुष्टि होती है कि स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आएगा। जबकि इसे चीन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 चिपसेट से लैस किया गया है।

iQoo Neo 9 Pro की कीमत

जैसा कि हमने बताया आईकू नियो 9 प्रो को पहले ही घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। इस फोन को चीन में 2,999 चीनी युआन (करीब 35,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इस कीमत पर 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट मिलता है। भारत में भी इस फोन को 40 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया जा सकता है।

iQoo Neo 9 Pro: फीचर्स और कैमरा

आईकू नियो 9 प्रो चीन में एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच OS 14 के साथ आता है। फोन में 6.78 इंच एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 144 हर्ट्ज के साथ आता है। इसमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB UFS 4.0 तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। फोन में OIS सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल सेंसर है। इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी पैक की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited