चार्ज करते समय फटा iQOO का स्मार्टफोन, बाल-बाल बचा यूजर, जानें सुरक्षित रहने के लिए आपको क्या करना चाहिए
iQoo Phone Blast: यूजर ने कहा कि अगर यह उस समय उनकी जेब में होता, तो इससे गंभीर चोट लग सकती थी। बता दें कि फोन को चार्ज करने के लिए हमेशा ऑरिजिनल चार्जर और केबल का ही उपयोग करें। लोकल या सस्ते चार्जर का उपयोग करने से फोन के बैटरी को नुकसान हो सकता है, जिससे ब्लास्ट का खतरा बढ़ सकता है।
iQoo Phone Blast (image-X)
iQoo Phone Blast: एक सोशल मीडिया यूजर ने आईकू फोन के ब्लास्ट होने का दावा किया है। यूजर का कहना है कि iQOO Neo 7 Pro के चार्ज करते समय यह हादसा हुआ और विस्फोट के बाद से वह सदमे में है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यूजर की इस पोस्ट को जमकर शेयर किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी स्मार्टफोन में ब्लास्ट के मामले सामने आए हैं। चलिए जानते हैं पूरा मामला और यह भी जानेंगे कि आपको स्मार्टफोन के साथ कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।
क्या है पूरा मामला?
मोहन मौली नाम के एक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में स्मार्टफोन ब्लास्ट का दावा किया है। मोहन मौली ने दावा किया कि हाल ही में अपडेट के तुरंत बाद iQOO Neo 7 Pro चार्ज करते समय ज्यादा गर्म होने लगा। उन्होंने फोन को चार्जर से हटाया, उसे पांच मिनट के लिए टेबल पर रखा और धुआं निकलने लगा और फिर धमाका हुआ।
मौली ने चिंता जताई कि अगर यह उस समय उनकी जेब में होता, तो इससे गंभीर चोट लग सकती थी। मौली ने बताया कि फोन वारंटी के अंतर्गत था। जब उन्होंने डिवाइस को सर्विस सेंटर में ले गए, तो वहां फिजिकल डैमेज के कारण मदद से इनकार कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: Google Vs OpenAI: क्या गूगल की बादशाहत खत्म कर देगा ChatGPT search engine? जानें कारण
स्मार्टफोन के साथ इन गलतियों से बचें
चार्जिंग पर ध्यान दें: हमेशा ऑरिजिनल चार्जर और केबल का ही उपयोग करें। लोकल या सस्ते चार्जर का उपयोग करने से फोन के बैटरी को नुकसान हो सकता है, जिससे ब्लास्ट का खतरा बढ़ सकता है।
ओवरचार्जिंग से बचें: फोन को रात भर चार्ज पर न छोड़ें। ओवरचार्जिंग से बैटरी गर्म हो सकती है, जो ब्लास्ट का कारण बन सकता है।
बैटरी का तापमान मॉनिटर करें: अगर फोन बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है, तो उसे तुरंत उपयोग करना बंद कर दें और कुछ देर के लिए ठंडे स्थान पर रख दें। गर्मी से बैटरी में गड़बड़ी हो सकती है।
भारी ऐप्स का इस्तेमाल सीमित करें: एक साथ कई ऐप्स या भारी गेम खेलने से फोन का तापमान तेजी से बढ़ता है। ऐसे में फोन जल्दी गर्म हो सकता है और ब्लास्ट का खतरा बढ़ सकता है।
वाटरप्रूफ केस का उपयोग न करें: यदि आपका फोन सामान्य है और वाटरप्रूफ नहीं है, तो उसे सामान्य केस में ही रखें। वाटरप्रूफ केस में अक्सर गर्मी निकलने का रास्ता नहीं होता है, जिससे फोन के अंदर गर्मी जमा हो जाती है।
बैटरी का ध्यान रखें: अगर बैटरी फूली हुई लगती है या फोन में कुछ अजीब महसूस होता है, तो तुरंत सर्विस सेंटर पर जाएं। बैटरी में किसी भी तरह की गड़बड़ी को नजरअंदाज न करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
iPhone खरीदारों की मौज! एप्पल भारत के लिए कर रहा बड़ी तैयारी, CEO ने की घोषणा
Google पर क्यों लगा ग्लोबल GDP का 620 गुना जुर्माना? जानें सबसे बड़ा कारण
Google Vs OpenAI: क्या गूगल की बादशाहत खत्म कर देगा ChatGPT search engine? जानें कारण
AI चिप की सप्लाई डील में तेजी से प्रोग्रेस कर रहा सैमसंग, 277% बढ़ा मुनाफा
1TB स्टोरेज, 6150mAh बैटरी और SD 8 Elite चिप के साथ आता है ये स्मार्टफोन, भारत में मचाएगा धमाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited