चार्ज करते समय फटा iQOO का स्मार्टफोन, बाल-बाल बचा यूजर, जानें सुरक्षित रहने के लिए आपको क्या करना चाहिए

iQoo Phone Blast: यूजर ने कहा कि अगर यह उस समय उनकी जेब में होता, तो इससे गंभीर चोट लग सकती थी। बता दें कि फोन को चार्ज करने के लिए हमेशा ऑरिजिनल चार्जर और केबल का ही उपयोग करें। लोकल या सस्ते चार्जर का उपयोग करने से फोन के बैटरी को नुकसान हो सकता है, जिससे ब्लास्ट का खतरा बढ़ सकता है।

iQoo Phone Blast (image-X)

iQoo Phone Blast: एक सोशल मीडिया यूजर ने आईकू फोन के ब्लास्ट होने का दावा किया है। यूजर का कहना है कि iQOO Neo 7 Pro के चार्ज करते समय यह हादसा हुआ और विस्फोट के बाद से वह सदमे में है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर यूजर की इस पोस्ट को जमकर शेयर किया जा रहा है। बता दें कि इससे पहले भी स्मार्टफोन में ब्लास्ट के मामले सामने आए हैं। चलिए जानते हैं पूरा मामला और यह भी जानेंगे कि आपको स्मार्टफोन के साथ कौन-सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।

क्या है पूरा मामला?

मोहन मौली नाम के एक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में स्मार्टफोन ब्लास्ट का दावा किया है। मोहन मौली ने दावा किया कि हाल ही में अपडेट के तुरंत बाद iQOO Neo 7 Pro चार्ज करते समय ज्यादा गर्म होने लगा। उन्होंने फोन को चार्जर से हटाया, उसे पांच मिनट के लिए टेबल पर रखा और धुआं निकलने लगा और फिर धमाका हुआ।

मौली ने चिंता जताई कि अगर यह उस समय उनकी जेब में होता, तो इससे गंभीर चोट लग सकती थी। मौली ने बताया कि फोन वारंटी के अंतर्गत था। जब उन्होंने डिवाइस को सर्विस सेंटर में ले गए, तो वहां फिजिकल डैमेज के कारण मदद से इनकार कर दिया गया।

End Of Feed