पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी ने लॉन्च किया पहला ईयरफोन, 42 घंटे बैटरी-ANC जैसे फीचर्स, कीमत बहुत कम

iQOO TWS 1e Earbuds: इन-ईयर डिजाइन वाले ईयरबड्स में 30dB तक एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन, ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी और गूगल फास्ट पेयर सपोर्ट मिलता है। बड्स को 10 मिनट की चार्जिंग में 3 घंटे तक चलाया जा सकता है।

iQOO TWS 1e

iQOO TWS 1e Earbuds: स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने अपने पहले ईयरफोन iQOO TWS 1e भारत में लॉन्च कर दिया है। ईयरफोन को एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन (ANC) के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा इसमें दमदार साउंड के साथ 42 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। सिर्फ इतना ही नहीं बड्स में पानी और धूल से बचाव के लिए IP54 रेटिंग भी मिलती है।

iQOO TWS 1e price: 2 हजार से कम है कीमत

ईयरबड्स को सिंगल फ्लेम येलो कलर में पेश किया गया है। भारत में इसकी कीमत 1,899 रुपये है। ईयरफोन को 23 अगस्त से iQoo India की वेबसाइट और Amazon India से खरीदा जा सकेगा।

End Of Feed