भारत की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन, इस दिन हो रहा लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

iQOO Z10 India Launch: iQOO Z10 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 4 चिपसेट हो सकता है, जो 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसके साथ 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। फोन 7,300mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होता है तो यह भारत में किसी भी स्मार्टफोन पर अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी।

iQOO Z10

iQOO Z10

iQOO Z10 India Launch: यदि आप बड़ी बैटरी वाले स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए। आईकू भारत में अपने नए दमदार फोन iQOO Z10 को लॉन्च कर रहा है। इस फोन को 7,300mAh की बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 चिपसेट और OLED डिस्प्ले मिल सकता है। फोन 11 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा।

सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन

यदि यह फोन 7,300mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होता है तो यह भारत में किसी भी स्मार्टफोन पर अब तक की सबसे बड़ी बैटरी होगी। गेमर्स, स्ट्रीमर्स और कैजुअल फोन यूजर के लिए यह सबसे फायदे की बात होने वाली है। यानी फोन को बार-बार चार्ज नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा फोन में 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

iQOO Z10 Specs: स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने एक्स पर फोन का टीजर जारी किया है। जिसमें सफेद रंग में एक स्लीक दिखने वाला डिवाइस दिखाया गया है, जिसमें पीछे की तरफ एक साउंड कैमरा मॉड्यूल है। इस डुअल कैमरा सेटअप में शार्प इमेज के लिए OIS के साथ एक 50MP का प्राइमरी सेंसर होगा, और फ्रंट पर 32MP सेंसर के साथ 2MP का सेकेंडरी सेंसर हो सकता है।

iQOO Z10 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 4 चिपसेट हो सकता है, जो 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा। इसके साथ 6.67 इंच की AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकती है। वादा किया गया है कि यह डिवाइस Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर चलेगा। हालांकि, कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर जानकारी नहीं दी है। लेकिन फोन को 25 हजार से कम कीमत में पेश किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited