iQOO Z10 भारत में 11 अप्रैल को होगा लॉन्च, दमदार बैटरी से लैस होगा यह स्मार्टफोन

iQOO Z10 battery: iQOO Z10 भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च होगा। इसमें 7,300mAh की सबसे बड़ी बैटरी, Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर और OLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है। कंपनी का दावा है कि यह भारत में अब तक का सबसे दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन होगा।

iQOO Z10_ In addition to the India launch

iQOO Z10 की लॉन्च डेट और फीचर्स

मुख्य बातें
  • सबसे बड़ी 7,300mAh की पावरफुल बैटरी
  • दमदार Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट
  • बेहतरीन1.5K OLED स्क्रीन, Android 15 सपोर्ट

iQOO has confirmed the launch date: iQOO ने आधिकारिक रूप से अपने नए स्मार्टफोन iQOO Z10 के लॉन्च की पुष्टि कर दी है। यह नया Z सीरीज फोन पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Z9 5G का अपग्रेडेड वर्जन होगा। कंपनी ने इसकी बैटरी क्षमता का भी खुलासा किया है, जो भारत में अब तक किसी भी स्मार्टफोन में सबसे बड़ी बैटरी होगी।

iQOO Z10 की लॉन्च डेट और फीचर्स

लॉन्च डेट: iQOO Z10 11 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा।

बैटरी: फोन में 7,300mAh की पावरफुल बैटरी होगी, जो भारत में किसी भी स्मार्टफोन में सबसे बड़ी बैटरी होगी।

डिजाइन: कंपनी के आधिकारिक टीज़र में फोन को सफेद कलर में दिखाया गया है, जिसमें गोल आकार का कैमरा मॉड्यूल और OIS सपोर्ट के साथ डुअल कैमरा सेटअप होगा।

iQOO Z10 के संभावित स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iQOO Z10 चीन में अगले महीने iQOO Z10 Turbo के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके संभावित फीचर्स में स्नैपड्रैगन 7 Gen 4 SoC प्रोसेसर, 1.5K रेजोल्यूशन के साथ OLED डिस्प्ले, Android 15 आधारित OriginOS 5 ऑपरेटिंग सिस्टम शामिल है।

iQOO Z9 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन

iQOO Z9 5G को भारत में मार्च 2024 में ₹19,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इसमें 6.67-इंच फुल HD+ AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ शामिल है। वहीं MediaTek Dimensity 7200 5G SoC प्रोसेसर और 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा + 2MP सेकेंडरी कैमरा शामिल है। वहीं फ्रंट कैमरा 16MP सेल्फी कैमरा होगा बात बैटरी की करें यह 5,000mAh होगी जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

iQOO Z10 के साथ कंपनी बेहतर फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ एक नया बेंचमार्क सेट करने की तैयारी कर रही है। अब देखना यह होगा कि इसकी कीमत और बाकी फीचर्स कितने आकर्षक होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited