19,999 में AMOLED डिस्प्ले वाला फोन, गेमिंग यूजर्स की हो जाएगी मौज, जानें सभी फीचर्स

iQoo Z9 5G Launched in India: आईकू जेड9 5जी में 6.67 इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। नया iQoo स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 5G प्रोसेसर और आर्म माली-G610 जीपीयू मिलता है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलता है।

iQoo Z9 5G

iQoo Z9 5G Launched in India: आईकू ने भारत में अपने मिड रेंज फोन iQoo Z9 5G को लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट Z सीरीज स्मार्टफोन को शानदार कलर ऑप्शन और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 5G प्रोसेसर से लैस किया गया है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ एमोलेड डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी पैक की गई है।

iQoo Z9 5G: कीमत और कलर ऑप्शन

iQoo Z9 5G की कीमत 8GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 19,999 रुपये से शुरू होती है। जबकि 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वर्जन की कीमत 21,999 रुपये है। इसे 13 मार्च से ब्रश्ड ग्रीन और ग्राफीन ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फोन अमेजन इंडिया, iQoo इंडिया स्टोर और रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

iQoo Z9 5G: स्पेसिफिकेशन

आईकू जेड9 5जी में 6.67 इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 394 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी के साथ और 91.90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसमें डीटी-स्टार 2 प्लस ग्लास सुरक्षा मिलती है। नया iQoo स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 5G प्रोसेसर और आर्म माली-G610 जीपीयू मिलता है। फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलता है।

End Of Feed