भारत आ रहा iQoo का नया किफायती स्मार्टफोन, दमदार कैमरा और प्रोसेसर से होगा लैस

iQoo Z9 Lite 5G: कंपनी ने आईकू जेड 9 लाइट 5जी की लॉन्चिंग की जानकारी एक्स पर दी है। iQoo इंडिया के सीईओ निपुण मार्या ने यह पोस्ट किया है। मार्या ने फोन का फोटो भी जारी किया है। iQoo Z9 Lite 5G को पहले ही रीब्रांडेड Vivo T3 Lite 5G होने का संकेत दिया जा चुका है।

iQoo Z9 Lite 5G

iQoo Z9 Lite 5G (Image-IQoo)

iQoo Z9 Lite 5G: स्मार्टफोन ब्रांड आईकू ने अपने नए किफायती फोन आईकू जेड 9 लाइट 5जी (iQoo Z9 Lite 5G) को जल्द भारत में पेश करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को 15 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन को वीवो टी3 लाइट 5जी के रीब्रांडेड वर्जन के दौर पर पेश किया जा सकता है। फोन को डुअल रियर कैमरा सेटअप और शानदार डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा।

iQoo Z9 5G सीरीज में शामिल होगा नया मॉडल

बता दें कि आईकू जेड 9 लाइट 5जी, iQoo Z9 5G सीरीज में शामिल होगा। इस सीरीज के तहत पहले से ही कंपनी iQoo Z9 5G और iQoo Z9x 5G मॉडल उपलब्ध करा रही है। इन स्मार्टफोन्स को क्रमशः इस साल मार्च और मई में लॉन्च किया गया था। अब इस सीरीज में एक और किफायती फोन शामिल होने वाला है।

ये भी पढ़ें: Apple Intelligence: आईफोन में महंगा पड़ेगा AI का इस्तेमाल, कंपनी वसूल सकती है पैसा

X पर जारी हुआ टीजर

कंपनी ने आईकू जेड 9 लाइट 5जी की लॉन्चिंग की जानकारी एक्स पर दी है। iQoo इंडिया के सीईओ निपुण मार्या ने यह पोस्ट किया है। मार्या ने फोन का फोटो भी जारी किया है। जिसमें पता चलता है कि फोन को डुअल रियर कैमरा और शानदार डिजाइन में पेश किया जाएगा। पोस्टर में कहा गया है कि फोन भारत में 15 जुलाई को लॉन्च होगा। इसे फुली लोडेड 5जी कहा गया है।

iQoo Z9 Lite 5G: संभावित फीचर्स

हालांकि, कंपनी ने फोन के फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। चूंकि iQoo Z9 Lite 5G को पहले ही रीब्रांडेड Vivo T3 Lite 5G होने का संकेत दिया जा चुका है और पोस्टर में दोनों फोन का डिजाइन भी एक जैसा ही लग रहा है। ऐसे में इस फोन को समान फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है।

iQoo Z9 Lite 5G में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 प्रोसेसर, 5,000mAh की बैटरी और IP64 रेटेड बिल्ड, 6.56 इंच 90Hz HD+ LCD स्क्रीन जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। वहीं फोन में एआई सपोर्ट वाला 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited