6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला सस्ता फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ भारत में हुआ लॉन्च

iQoo Z9x 5G Launched in India: फोन को एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच OS 14 के साथ पेश किया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 393ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.72 इंच फुल-HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। iQoo Z9x 5G में ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट और 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ 128GB जीबी तक स्टोरेज मिलता है।

iQoo Z9x 5G

iQoo Z9x 5G

iQoo Z9x 5G Launched in India: आईकू ने अपने किफायती फोन आईकू जेड9एक्स 5जी (iQoo Z9x 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 8GB तक रैम के साथ पेश किया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 128GB इनबिल्ट स्टोरेज और 6,000mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलता है। फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट मिलता है।

ये भी पढ़ें: Telecom Tariff Hike: मोबाइल चलाना होगा महंगा, लोकसभा चुनाव के बाद 25% बढ़ सकती हैं टैरिफ प्लान की कीमतें

iQoo Z9x 5G Price: कीमत

भारत में iQoo Z9x 5G को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इस कीमत पर 4GB+128GB स्टोरेज वेरियंट मिलता है। वहीं 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 14,499 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। ग्राहक एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड लेनदेन पर 1,000 रुपये की तत्काल छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। फोन iQoo Z9x 5G टॉरनेडो ग्रीन और स्टॉर्म ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। इसे 21 मई से अमेजन और iQoo के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

iQoo Z9x 5G Specs: डिस्प्ले और प्रोसेसर

फोन को एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच OS 14 के साथ पेश किया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 393ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.72 इंच फुल-HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। iQoo Z9x 5G में ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट और 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ 128GB जीबी तक स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टेराबाइट तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: OpenAI GPT-4o: ओपनएआई ने पेश किया सबसे एडवांस AI मॉडल, इंसानों की तरह समझेगा गुस्सा-सुख-दुख

iQoo Z9x 5G Camera, Battery: कैमरा और बैटरी

स्मार्टफोन में F/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और F/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है। फोन में f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 44W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ 6,000mAh की बैटरी से लैस है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक और बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited