6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला सस्ता फोन, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ भारत में हुआ लॉन्च

iQoo Z9x 5G Launched in India: फोन को एंड्रॉयड 14 आधारित फनटच OS 14 के साथ पेश किया गया है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 393ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ 6.72 इंच फुल-HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। iQoo Z9x 5G में ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट और 8GB तक LPDDR4X रैम के साथ 128GB जीबी तक स्टोरेज मिलता है।

iQoo Z9x 5G

iQoo Z9x 5G Launched in India: आईकू ने अपने किफायती फोन आईकू जेड9एक्स 5जी (iQoo Z9x 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 8GB तक रैम के साथ पेश किया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 128GB इनबिल्ट स्टोरेज और 6,000mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलता है। फोन में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट मिलता है।

iQoo Z9x 5G Price: कीमत

भारत में iQoo Z9x 5G को 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इस कीमत पर 4GB+128GB स्टोरेज वेरियंट मिलता है। वहीं 6GB+128GB वैरिएंट की कीमत 14,499 रुपये और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये है। ग्राहक एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड लेनदेन पर 1,000 रुपये की तत्काल छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। फोन iQoo Z9x 5G टॉरनेडो ग्रीन और स्टॉर्म ग्रे कलर ऑप्शन में आता है। इसे 21 मई से अमेजन और iQoo के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।

End Of Feed