IRCTC Down: 2 घंटे ठप रही रेलवे की ई-टिकट बुकिंग सर्विस, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
IRCTC Down: ई-टिकट बुकिंग सर्विस ठप होने पर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया एक्स पर IRCTC का मजाक भी उडाया। एक यूजर ने कहा, "ऐसे आदमी की तलाश मत करो, जो प्रति वर्ष 20 लाख कमाता हो। ऐसे आदमी की तलाश करो जो आईआरसीटीसी पर तत्काल टिकट बुकिंग एक ही बार में कर सके।
IRCTC Down
IRCTC Down: रेलवे की ई-टिकट बुकिंग सर्विस इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की सेवाएं गुरुवार दोपहर ठप हो गईं। जिसके चलते ई-टिकटिंग सर्विस अस्थायी रूप से रूक गई और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी शिकायत भी की। आईआरसीटीसी के अनुसार, करीब दो घंटे तक सेवाएं बाधित रहीं।
सोशल मीडिया पर उड़ा IRCTC का मजाक
ई-टिकट बुकिंग सर्विस ठप होने पर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया एक्स पर IRCTC का मजाक भी उडाया। एक यूजर ने कहा, "ऐसे आदमी की तलाश मत करो, जो प्रति वर्ष 20 लाख कमाता हो। ऐसे आदमी की तलाश करो जो आईआरसीटीसी पर तत्काल टिकट बुकिंग एक ही बार में कर सके।" एक अन्य यूजर ने लिखा, "आईआरसीटीसी की वेबसाइट 2 घंटे से बंद है। सुबह-सुबह भी स्थिति वैसी ही थी। हम कब साइट के दोबारा चलने की उम्मीद कर सकते हैं?"
आईआरसीटीसी ने की सेवा बाधित होने की पुष्टि
सेवा ठप होने को लेकर आईआरसीटीसी ने भी एक्स पर जानकारी देते हुए पुष्टि की है। आईआरसीटीसी ने एक्स पर अपडेट जारी करके कहा, "तकनीकी कारणों से ई-टिकट बुकिंग अस्थायी रूप से प्रभावित हुई है। तकनीकी टीम इस पर काम कर रही है और बुकिंग जल्द ही उपलब्ध कराई जाएगी।"
इसके बाद दोपहर 1:55 बजे आईआरसीटीसी ने कहा कि वेबसाइट ठीक से काम कर रही है। एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट में IRCTC ने कहा कि "ई-टिकट बुकिंग 13:55 बजे फिर से शुरू कर दी गई है।" तकनीकी खराबी के कारण ई-टिकट बुकिंग करीब दो घंटे तक रुकी रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Maithil author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited