IRCTC Down: फिर ठप पड़ी IRCTC की सर्विस, ऐप और वेबसाइट दोनों हुए डाउन

IRCTC Down Today: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) डाउन को लेकर यूजर्स सोशल मीडिया पर भी शिकायत कर रहे हैं। ऑनलाइन व्यवधानों को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने भी आउटेड की पुष्टि की है।

IRCTC Website Down

IRCTC Down Today News Update: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) की एप्लीकेशन और वेबसाइट गुरुवार को डाउन हो गई। जिससे यात्रियों को टिकट बुक करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। कई यूजर्स ने अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। ऑनलाइन व्यवधानों को ट्रैक करने वाली साइट डाउनडिटेक्टर ने भी आउटेड की पुष्टि की है।

ठप पड़ा IRCTC, फूटा यूजर्स का गुस्सा

आईआरसीटीसी ऐप (IRCTC App) खोलने पर, यूजर्स को एरर मैसेज दिखा रहा है, जिसमें लिखा है, "मैंटेनेंट एक्टिविटी के कारण कार्रवाई करने में असमर्थ।" एक एक्स (पहले ट्विटर) यूजर्स ने बार-बार व्यवधान की आलोचना करते हुए ट्वीट किया: "@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @PMOIndia यह कब बंद होगा? आईआरसीटीसी की वेबसाइट सुबह 10 बजे क्रैश हो जाती है, और जब यह वापस आती है, तो सभी तत्काल टिकट बुक हो जाते हैं, केवल प्रीमियम टिकट ही दोगुने दाम पर रह जाते हैं। यह @आईआरसीटीसीऑफिशियल @राघव_चड्ढा द्वारा किया गया एक स्पष्ट घोटाला है।"

End Of Feed