IRCTC Down: ठप पड़ी आईआरसीटीसी की वेबसाइट, नहीं हो रही कोई भी बुकिंग

IRCTC Down: IRCTC के ई-टिकटिंग प्लेटफॉर्म पर सोमवार को एक घंटे तक मेंटेनेंस पर है। बता दें कि भारतीय रेलवे विभिन्न यात्री सर्विस को एकीकृत करने के लिए एक "सुपर ऐप" विकसित कर रहा है।

IRCTC Website DownIRCTC Website DownIRCTC Website Down

IRCTC Website Down

IRCTC Down: भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की वेबसाइट और ऐप पर ई-टिकटिंग सर्विस सोमवार को ठप पड़ गई। IRCTC ने कहा है कि मेंटेनेंस के कारण, ई-टिकटिंग सर्विस अगले एक घंटे के लिए उपलब्ध नहीं रहेगी। कृपया बाद में प्रयास करें। IRCTC ने कहा है कि कैंसिलेशन/टीडीआर फाइल करने के लिए, कृपया ग्राहक सेवा नंबर 14646, 0755-6610661 और 0755-4090600 पर कॉल करें या etickets@irctc.co.in पर मेल करें।

IRCTC DOWN: ऐप और वेबसाइट हुए ठप

स्टेटस ट्रैकिंग टूल डाउनडिटेक्टर के अनुसार, यूजर्स को IRCTC प्लेटफार्म और मोबाइल एप्लिकेशन दोनों को एक्सेस करने में समस्या सामना करना पड़ा। लगभग 50% वेबसाइट यूजर्स साइट को एक्सेस करने में असमर्थ थे, जबकि 40% और 10% ऐप यूजर्स को क्रमशः ऐप काम नहीं करने और टिकट बुकिंग में समस्याओं का सामना करना पड़ा।

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह समस्या सुबह 10 बजे के आसपास शुरू हुई, जिससे IRCTC सर्विस का उपयोग करने वाले यूजर्स पर असर पड़ा। यात्रियों को लॉग इन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा, ट्रेन शेड्यूल या किराया खोजने में एरर और टिकट बुकिंग की पेमेंट को करने में भी यूजर्स को दिक्कत का सामना करना पड़ा।

End Of Feed