IRCTC Down: 2 घंटे ठप पड़ी IRCTC की वेबसाइट, ट्रेन टिकट बुक करने में छूट गए पसीने

IRCTC Down: IRCTC की वेबसाइट और एप दोनों की सेवाएं शुक्रवार सुबह 7 बजे से 9:19 बजे तक देखा बाधित रही। इस बीच डाउन डिटेक्टर पर 469 यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराई हैं। यूजर्स सोशल मीडिया पर भी इसकी शिकायत कर रहे हैं।

IRCTC Down

IRCTC Down: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन यानी IRCTC की वेबसाइट शुक्रवार सुबह ठप हो गई। यूजर्स को ट्रेन टिकट की बुकिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ा। डाउन डिटेक्टर ने भी इसकी पुष्टि की है। ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार, IRCTC पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से करीब 9 बजे तक आउटेज की शिकायत की गई हैं।

IRCTC Down (Source-DownDetector)

2 घंटे ठप रही वेबसाइट

डाउन डिटेक्टर के अनुसार, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन की वेबसाइट और एप दोनों की सेवाएं बाधित हुईं। यह आउटेज शुक्रवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो 9:19 तक देखा गया। इस बीच डाउन डिटेक्टर पर 469 यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराई है। इसके अलावा यूजर्स सोशल मीडिया पर भी इसकी शिकायत कर रहे हैं।

डाउन डिटेक्टर के अनुसार, अधिकांश यूजर्स को वेबसाइट में दिक्कत देखने मिली। 67 फीसदी यूजर्स को टिकट बुक करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। वहीं 19 % यूजर्स ने ऐप और 14% यूजर्स ने वेबसाइट काम नहीं करने को लेकर शिकायत की।

End Of Feed