IRCTC वेबसाइट डाउन, टिकट बुकिंग में आ रही दिक्कत, सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे यूजर्स

IRCTC Website Down: यूजर्स को आईआरसीटीसी की वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन दोनों इस्तेमाल करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।

IRCTC website down

IRCTC Website Down: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) की वेबसाइट और मोबाइल एप्लीकेशन शनिवार सुबह ठप हो गई। यूजर्स को तत्काल टिकट बुक करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने शिकायत की कि वे स्क्रीन पर टिकट प्राप्त करने या देखने में असमर्थ थे। कई अन्य यूजर्स का कहना है कि वह तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं और पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं। डाउनडिटेक्टर ने भी IRCTC डाउन की पुष्टि की है।

Downdetector

ठप पड़ी IRCTC वेबसाइट

ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com के अनुसार, कई यूजर्स को IRCTC वेबसाइट और मोबाइल ऐप को एक्सेस करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैकिंग वेबसाइट के लेटेस्ट अपडेट से पता चलता है कि 225 से अधिक यूजर्स को IRCTC सर्विस से टिकट बुक करते समय समस्याओं का सामना करना पड़ा। वेबसाइट के अनुसार, 66 प्रतिशत यूजर्स को वेबसाइट और 22 प्रतिशत यूजर्स को ऐप को एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है। वहीं 11 प्रतिशत यूजर्स IRCTC की मदद से टिकट बुक नहीं कर पा रहे हैं।

Downdetector

सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे यूजर्स

IRCTC सर्विस डाउन होने को लेकर यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर शिकायत कर रहे हैं। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, " @IRCTCofficial, आपकी वेबसाइट तत्काल बुकिंग के दौरान 5 मिनट के लिए क्यों बंद हो जाती है, जिससे दलालों को सभी टिकट हड़पने का मौका मिल जाता है? क्या यह मिलीभगत है? @RailMinIndia और @Central_Railway, कृपया इसकी जांच करें और इस मुद्दे को सुलझाएं! #IRCTC #TatkalTicket #RailwayReform"

End Of Feed