क्या लोगों की नौकरी खा जाएगा Chat GPT, सर्वे में सामने आया चौंकाने वाला सच
दुनियाभर में Chat GPT ने पेट्रोल में लगी आग जैसे अपनी पकड़ बनाई है और करोड़ों यूजर्स को अब बहुत सारी जानकारी अनोखे अंदाज में मिलने लगी है. एक सर्वे में ये जानने की कोशिश की गई है कि ये नौकरी पर खतरा है या नहीं.
यूएन ने अपने बयान में कहा है कि एआई सिर्फ एलिवेटर ऑपरेटर की नौकरी खा सकता है.
- चैट जीपीटी नॉकरी पर खतरा!
- सर्वे में सामने आया अलग सच
- इंसानों की जगह ले पाएगा AI?
Chat GPT Bigg Danger for Jobs or Not: चैट जीपीटी दुनियाभर में बेहद तेजी से अपने पैर जमा रहा है और इस एआई तकनीक की चौथी पीढ़ी का लार्ज लैंग्वेज मॉडल जीपीटी4 अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है. इस तकनीक के पॉपुलर होते ही हजारों लोगों की जॉब पर खतरा मंडराने की खबरे तेजी से मीडिया जगत में घूमने लगी हैं. हालांकि इस बात पर अलग-अलग लोगों के अलग मत हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लोगों की नौकरियां खाएगा या नहीं, कुछ का कहना है कि एआई इंसानों की जगह नहीं ले सकता. यूएन ने अपने बयान में कहा है कि एआई सिर्फ एलिवेटर ऑपरेटर की नौकरी खा सकता है.
तेजी से आ रही नई-नई तकनीक
संबंधित खबरें
गौरतलब है कि टेक्नोलॉजी बीते कुछ साल में अलग ही लेवल पर पहुंच गई है और आपका काम बहुत आसानी और सटीक तरीके से करने वाले कई ऐप्स अब सस्ते स्मार्टफोन में भी चलते हैं. हाल में चैट जीपीटी और एएआई को लेकर एक सर्वे किया गया है जिसे ResumeBuilder.com ने किया है. इसमें सामने आया है कि यूएस के 1000 व्यापारों में से 49 फीसदी ने चैट जीपीटी का इस्तेमाल शुरू कर दिया है, वहीं करीब 30 प्रतिशत फर्म जल्द इसका इस्तेमाल शुरू करेंगी.
फायदा भी करता है चैट जीपीटी
इस सर्वे में ये भी सामने आया है कि 48 फीसदी कंपनियों में कर्मचारियों को बदला गया है जहां चैटजीपीटी इस्तेमाल किया जाता है, वहीं 25 प्रतिशत कंपनियों का कहना है कि अब तक चैटबॉट की वजह से वो 75,000 डॉलर से ज्यादा बचा चुके हैं. हालांकि जिन कंपनियों में लोगों की जगह चैट जीपीटी ने ली है, वो कोड लिखने, कॉपीराइटिंग, कस्टमर सपोर्ट और अन्य कई काम करती हैं. कुल मिलाकर इस सर्वे में सामने आया है कि कुछ चुनिंदा काम को छोड़कर चैट जीपीटी या कोई अन्य अआई इंसान की जगह नहीं ले सकता.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
WhatsApp Bharat Yatra: छोटे बिजनेस को पर्सनल ट्रेनिंग देगा व्हाट्सएप, शहर-शहर करेगा यात्रा
भारत के लिए AI बड़ा बदलाव लाने का जरिया, अमेजन इंडिया प्रमुख ने कहा- 2030 तक 80 अरब डॉलर का करेंगे निर्यात
Google Maps का भारतीय डेवलपर्स को तोहफा! फ्री में कर पाएंगे सभी सर्विस का इस्तेमाल
ChatGPT की कंपनी ने लॉन्च किया नया AI टूल, असली जैसी बना देगा वीडियो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited