अगस्त 2024 में बंद हो रहा है Gmail? जानें Google ने क्या कहा
Gmail Shutdown Hoax: इस स्क्रीनशॉट को एक्स (पहले ट्विटर) और टिकटॉक पर हजारों बार शेयर किया गया है। क्रिएटर्स ने दावा किया कि यह कदम गूगल द्वारा अपने एआई इमेज टूल जेमिनी पर प्रतिक्रिया का सामना करने के बाद आया है।
Image: Unsplash
क्या है अफवाह?
स्क्रीनशॉट जो वायरल हो रहा है उसमें लिखा है, "कंपनी इस वर्ष 1 अगस्त को "सनसेटिंग जीमेल" यानी बंद कर रही है। ईमेल में यह भी दावा किया गया है कि अगस्त के बाद, जीमेल अब "ईमेल भेजने, प्राप्त करने और संग्रहीत करने का समर्थन नहीं करेगा।" 1 अगस्त, 2024 को, जीमेल आधिकारिक तौर पर बंद हो जाएगा, जिससे इसकी सेवा समाप्त हो जाएगी। इसका मतलब है कि जीमेल अब ईमेल भेजने, प्राप्त करने या स्टोर करने का सपोर्ट नहीं करेगा।''
इस स्क्रीनशॉट को एक्स (पहले ट्विटर) और टिकटॉक पर हजारों बार शेयर किया गया है। क्रिएटर्स ने दावा किया कि यह कदम गूगल द्वारा अपने एआई इमेज टूल जेमिनी पर प्रतिक्रिया का सामना करने के बाद आया है। गूगल का यह एआई फोटो टूल इस सप्ताह एक विवाद में फंस गया और इस पर आखिरकार रोक लगाई गई है।
जानें गूगल ने क्या कहा?
आखिरकार गूगल ने कदम उठाया और सभी अफवाहों और अटकलों पर विराम लगा दिया। गूगल के जीमेल यूजर्स को जानकारी देते हुए कहा कि हम अपनी सर्विस बंद नहीं कर रहे हैं। एक्स पर अपनी पोस्ट में गूगल ने लिखा, "जीमेल यहां रहेगा।" और संपूर्ण ईमेल सेवा नहीं। यानी गूगल की ईमेल सर्विस जीमेल बंद नहीं होने वाली है। सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट पूरी तरह से फेक है। बता दें कि जीमेल दुनियाभर में सबसे ज्यादा पॉपुलर मेल सेवा है। 2024 तक दुनियाभर में इसके 1.8 बिलियन (180 करोड़) से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited