क्या बिजली चमकते समय मोबाइल फोन यूज करना चाहिए? जानें सच्चाई

Mobiles, Lightning Risks: बिजली अधिकतर ऊंची और नुकीली वस्तुओं पर गिरती है, जैसे कि पेड़, बिजली के खंभे और बड़े धातु की संरचनाएं। बिजली गिरना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जो वातावरण में नेगेटिव और पॉजिटिव चार्ज के बादलों के टकराने से उत्पन्न होती है। चलिए जानते हैं इससे जुड़ी जरूरी बातें।

Mobiles, Lightning Risks

मुख्य बातें
  • बिजली के खंभे और अन्य धातु की वस्तुओं से दूर रहें
  • घर के अंदर खिड़कियों-दरवाजों से दूर रहें
  • बिजली गरजते समय बाहर न जाएं

Mobiles, Lightning Risks: बिजली गिरने की घटनाओं के वीडियो मानसून में अक्सर वायरल होते हैं, जिससे लोग डर जाते हैं। कई बार आपने सुना होगा कि लोग बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े हो जाते हैं और तभी बिजली गिरती है। आमतौर पर बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े नहीं होने की सलाह दी जाती है। स्मार्टफोन को लेकर भी कहा जाता है कि बादल गरजने और बिजली चमकने के दौरान फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। चलिए जानते हैं इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें।

मोबाइल फोन का इस्तेमाल और बिजली गिरना

सामान्य धारणा के विपरीत, मोबाइल फोन पर बिजली गिरने का कोई प्रमाण नहीं है। बिजली अधिकतर ऊंची और नुकीली वस्तुओं पर गिरती है, जैसे कि पेड़, बिजली के खंभे और बड़े धातु की संरचनाएं। विज्ञान के अनुसार, बिजली गिरना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है, जो वातावरण में नेगेटिव और पॉजिटिव चार्ज के बादलों के टकराने से उत्पन्न होती है।

End Of Feed