क्या आपके मैसेज पढ़ रहा है X? कंपनी पर यूजर्स ने लगाए DMs को मैन्युअल रूप से रिव्यू करने के आरोप
Elon Musk's X: एक्स यूजर ने मस्क की कंपनी पर यूजर के मैसेज का मैन्युअल रूप से रिव्यू करने का आरोप लगाया है। इसका जवाब मस्क ठीक से नहीं दे पाए। अब यूजर्स इसको लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।
Elon Musk's X
Elon Musk's X: एक्स अपनी सर्विस के कथित उल्लंघनों और दुरुपयोग की जांच करने, या कानूनों या सरकारी अनुरोधों का अनुपालन करने के लिए कुछ यूजर्स के डीएम (डायरेक्ट मैसेज) को मैन्युअल रूप से रिव्यू कर रहा है। किम डॉटकॉम नाम से एक एक्स यूजर ने सोमवार को इस पॉलिसी अपडेट को पोस्ट किया, जिसका एलन मस्क स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए, जो कि प्लेटफार्म पर कंटेंट को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करने की पॉलिसी के खिलाफ है।
मस्क नहीं दे पाए सटीक रिप्लाई
मस्क ने रिप्लाई में कहा, ''यह वर्तमान में अजीब तरीके से काम करता है (अगर आप इसे ऑन रखते हैं)। हम इसके इस्तेमाल को आसान बनाने और ग्रुप मैसेज पर भी लागू करने पर काम कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ''एक्स ऑडियो और वीडियो कॉल ऑटोमैटिक रूप से एन्क्रिप्ट किए जाते हैं।''
यूजर्स ने जताई चिंता
कई यूजर्स ने एक्स द्वारा डीएम की मैन्युअल रूप से रिव्यू करने पर चिंता जाहिर की। एक एक्स यूजर ने पोस्ट किया, ''क्या यह मेरी गलती है या एलन, किम के सवाल को समझ नहीं पाए? किम सरकारी अनुरोध पर डीएम रिव्यू करने को लेकर चिंतित हैं।''
एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा, "आपने चिंता के मुख्य कारण के बारे में नहीं बताया। एक्स हमारे निजी डीएम की छानबीन करने के लिए सरकारों के साथ सहयोग क्यों कर रहा है?"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited