क्या आपके मैसेज पढ़ रहा है X? कंपनी पर यूजर्स ने लगाए DMs को मैन्युअल रूप से रिव्यू करने के आरोप

Elon Musk's X: एक्स यूजर ने मस्क की कंपनी पर यूजर के मैसेज का मैन्युअल रूप से रिव्यू करने का आरोप लगाया है। इसका जवाब मस्क ठीक से नहीं दे पाए। अब यूजर्स इसको लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं।

Elon Musk's X

Elon Musk's X: एक्स अपनी सर्विस के कथित उल्लंघनों और दुरुपयोग की जांच करने, या कानूनों या सरकारी अनुरोधों का अनुपालन करने के लिए कुछ यूजर्स के डीएम (डायरेक्ट मैसेज) को मैन्युअल रूप से रिव्यू कर रहा है। किम डॉटकॉम नाम से एक एक्स यूजर ने सोमवार को इस पॉलिसी अपडेट को पोस्ट किया, जिसका एलन मस्क स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए, जो कि प्लेटफार्म पर कंटेंट को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन प्रदान करने की पॉलिसी के खिलाफ है।

मस्क नहीं दे पाए सटीक रिप्लाई

मस्क ने रिप्लाई में कहा, ''यह वर्तमान में अजीब तरीके से काम करता है (अगर आप इसे ऑन रखते हैं)। हम इसके इस्तेमाल को आसान बनाने और ग्रुप मैसेज पर भी लागू करने पर काम कर रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ''एक्स ऑडियो और वीडियो कॉल ऑटोमैटिक रूप से एन्क्रिप्ट किए जाते हैं।''

End Of Feed